इंटर की परीक्षा देने जा रहे बाइक सवार को ट्रक ने रौंदा, पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के वैशाली जिले के सह्दोई  में सोमवार को एनएच 322 (NH) पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार पिता-पुत्र को कुचल दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे में एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतक युवक अपने पिता के साथ बाइक से इंटर की परीक्षा देने जा रहा था वहीं घायल हुआ छात्र भी इंटर का ही परीक्षार्थी बताया जा रहा है. लोगों के मुताबिक घने कोहरे के कारण भीषण सड़क हादसा हुआ जिसके चलते पिता-पुत्र की मौके पर मौत हो गई.

पुलिस के अनुसार दोनों मृतक और घायल युवक जंदाहा थाना इलाके के रहनेवाले थे. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस और जंदाहा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुटी है. घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा है. पुलिस दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है.

Share This Article