तेज गति से जा रही ट्रक ने युवक को कुचला, घटनास्थल पर हुई मौत
सिटी पोस्ट लाइव : बिहटा में आय दिन भाड़ी वाहनों किसी ना किसी का आए दिन जान ले रही है. एक बार फिर बिहटा थाना क्षेत्र के डोमनिया पुल के पास बड़ी घटना घटित हुई है. जहाँ पर तेज रफ्तार एक ट्रक ने एक युवक को रौंदते हुए फरार हो गया. वही युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृत युवक की पहचान दुल्हिनबाजार थाना क्षेत्र के सोनीआवा गांव के सोनू कुमार के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि बिहटा डॉक्टर के पास ईलाज कराने आय हुऐ थे. इसी दौरान तेज गति से आ रही ट्रक ने युवक को रौंद दिया.
वही घटना से पूरे परिवार में मातम का माहौल है. फिलहाल घटना की सूचना पर पहुंची बेटा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. साथ ही फरार ट्रक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है वैसे बता दें कि ये कोई नया मामला नहीं है. कुछ दिन पहले ही इसी जगह एक ट्रक ट्रॉली ने बाइक सवार को रौंद दिया था. जिसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई थी. फिर एक हफ्ता के अंदर दूसरी घटना घट गई है. जिसमें एक युवक की फिर से जान चली गई. इस घटना के बाद से पूरा परिवार का रो रो कर बुरा हाल है.
पटना के बिहटा से निशाँत कुमार की रिपोर्ट