सिटी पोस्ट लाइव :बिहार के चर्चित IAS अधिकारी त्रिपुरारी शरण को बिहार का नया मुख्य सचिव बनाया गया है. मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह के कोरोना संक्रमण से निधन के बाद सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी त्रिपुरारी शरण को नया मुख्य सचिव बनाया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.त्रिपुरारी शरण काफी सुलझे हुए अधिकारी माने जाते हैं.कला साहित्य से उनका गहरा लगाव रहा है.अपनी रचनात्मकता और समौय स्वभाव की वजह से एक अलग पहचान बनाने में कामयाब रहे हैं.
बिहार के मुख्य सचिव की नियुक्ति के साथ ही बिहार के 7 आईएएस अधिकारियों का भी तबादला हुआ है. संजीव कुमार सिन्हा को मुख्य जांच आयुक्त सामान्य प्रशासन विभाग से स्थानांतरित करते हुए राजस्व पर्षद का अध्यक्ष सदस्य बनाया गया है.सुधीर कुमार को मुख्य मुख्य जांच आयुक्त सामान्य प्रशासन विभाग के पद पर पदस्थापित किया गया है. भागलपुर प्रमंडल के आयुक्त वंदना किनी को स्थानांतरित करते हुए श्रम संसाधन विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है. वंदना किनी अगले आदेश तक अपर मुख्य सचिव कला संस्कृति एवं युवा विभाग के पद पर अतिरिक्त प्रभार में रहेंगी. मिहिर कुमार सिंह को श्रम संसाधन विभाग से स्थानांतरित करते हुए तिरहुत प्रमंडल का आयुक्त बनाया गया है.
प्रेम सिंह मीणा को वित्त विभाग के सचिव से स्थानांतरित करते हुए भागलपुर प्रमंडल के आयुक्त बनाया गया है. ये अगले आदेश तक मुंगेर प्रमंडल के आयुक्त के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे . वहीं तिरहुत प्रमंडल के कमिश्नर मनीष कुमार को दरभंगा प्रमंडल का आयुक्त बनाया गया है.