सिटी पोस्ट लाइव : झारखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र के पहले दिन अनुपूरक बजट के बाद शोक प्रस्ताव लाया गया। पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, दिग्गज समाजवादी नेता रघुवंश प्रसाद सिंह, राजेन्द्र प्रसाद सिंह के साथ-साथ दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को भी श्रद्धांजलि दी गयी। दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।
हालांकि सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि दिए जाने का मामला पहले विवादों में घिर गया था। सुशांत सिंह राजपूत के नाम को सरकार के द्वारा श्रद्धांजलि सूची में शामिल नहीं किए जाने पर सरयू राय ने सवाल खड़ा किया था जिसके बाद सरकार ने उनके नाम को भी श्रद्धांजलि सूची में डाल दिया। जिसके बाद झारखंड विधान सभा में सुशांत सिंह राजपूत को भी उनकी आत्मा की शांति के लिए मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। सीएम हेमंत सोरेन ने इस मौेके पर दिवंगत आत्माओं को याद किया। दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि के बाद सदन की कार्यवाही को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
बता दें कि शनिवार और रविवार अवकाश रहेगा। अब सोमवार को सदन की कार्यवाही होगी।झारखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र कोरोना काल में हो रहा है। ऐसे में खास तरह की तैयारियां भी की गयी है। 82 सदस्यों वाली विधानसभा में 160 सीटों की व्यवस्था की गयी है। विधायकों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा गया है। हालांकि, पहले दिन की कार्यवाही में 70 विधायक शामिल हुए।