सिटी पोस्ट लाइव : रात 9 बजकर 23 मिनट पर भूकंप के झटके ने बिहार को हिलाकर रख दिया है. जोरदार भूकंप के झटके से घबराकर लोग अपने घरों से बाहर भागने लगे.लोग सड़क पर खड़े हो गए. बिहार में 9 बजे 23 मिनट पर भूकंप के झटके कुछ सेकेंड महसूस किए गए. गौरतलब है कि भूकंप की तीव्रता 4.5 थी. दक्षित बिहार के साथ-साथ उत्तर बिहार के कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र पटना बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र जमीन से 5 किलोमिटर नीचे था.
भूकंप के बाद तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया- पटना में भूकंप के झटके महसूस किए गए, मैं हर किसी की सुरक्षा की कामना करता हूं. और सभी से निवेदन करता हूं कि वे सावधानी बरतें, सुरक्षा सावधानी बरतें और जरूरत पड़ने पर सुरक्षित स्थानों पर जाएं .भूकंप के झटके ने बिहार के लोगों की नींद उड़ा दी है .कहीं दुबारा भुकम्प्का झटका न आ जाये इस डर से देर रात तक लोग घरों से बाहर खड़े इंतज़ार करते रहे.हर गली मोहल्ले में लोग सड़क पर खड़े नजर आये.भूकंप कितिव्र्ता कितनी थी अभीतक पता नहीं चल पाया है.लेकिन लोगों का कहना है कि हल्का झटका था जो महज कुछ सेकंड तक ही मह्सुश किया गया.