सिटी पोस्ट लाइव :फुलवारी शरीफ थाना के एनएच 98 पर प्रखंड कार्यालय के आगे दोपहर एक बजे के करीब एक ऑटो पर सड़क के किनारे लगा ताड़ का पेड़ अचानक से गिर पड़ा. ताड़ का लंबा और भारी-भरकम पेड़ सीधा ऑटो पर गिरा. ऑटो पूरी तरह बर्बाद हो गया और उस पर बैठे 5 लोगों में 2 की मौत घटनास्थल पर ही हो गई है.आटो में सवार कुछ लोग किसी मरीज को लेकर इलाज के लिए पटना एम्स जा रहे थे. यह हादसा फुलवारी शरीफ थाना के अंतर्गत एनएच 98 पर प्रखंड कार्यालय के आगे हुआ.
इस हादसे में आटो चालक सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए . बताया जा रहा है कि घायलों में से एक की मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हो गई. अभी मृतकों और घायलों की पहचान नहीं हो पाई है.हादसे के बाद नेशनल हाइवे पर अफरा-तफरी मच गई. लंबा पेड़ सड़क पर गिरने से यातायात पूरी तरह बाधित हो गया. बाद में जेसीबी लाकर पेड़ को सड़क से हटाया गया. इस बीच पुलिस भी मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल ले जाने में मदद की.