पटना के 30 प्राइवेट अस्पतालों में अब शुरू होगा कोरोना का इलाज.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में बेकाबू हो चुके कोरोना पर रोकथाम के लिए अब प्राइवेट अस्पताल भी कोरोना के ईलाज के लिए तैयार हो गये हैं.पटना के अब 30 बड़े प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना का इलाज शुरू होगा.ये अस्पताल अब  कोरोना संक्रमित मरीजों को सरकारी अस्पतालों में रेफर नहीं करेंगे.अब कोरोना मरीज का भी ईलाज करेगें.पटना के डीएम के पहल पर  प्राइवेट अस्पतालों के प्रबंधकों ने कोरोना के ईलाज के लिए आवेदन दिया है. इन प्राइवेट अस्पतालों को कोरोना मरीजों के लिए अलग से आइसोलेशन वार्ड बनाना होगा.

अगले 2 से 3 दिनों में पटना के 30 बड़े प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज शुरू हो जाएगा.डीएम कुमार रवि ने पटना शहर के सभी प्रमुख अस्पतालों के प्रबंधकों के साथ बैठक कर आइसोलेशन वार्ड बनाने को कहा है.पटना के प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज मुफ्त में नहीं होगा. इसके लिए उन्हें रकम चुकानी होगी.हालांकि यह अभी तक तय नहीं हो पाया है कि कोरोना के इलाज में कितना खर्च होगा. इसको लेकर जिला प्रशासन अस्पताल प्रबंधकों से बातचीत कर रहा है.ताकि न्यूनतम खर्च पर कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज हो सके.

TAGGED:
Share This Article