सिटी पोस्ट लाइव: पूरे भारत में पेट्रोल-डीजल से लेकर रसोई गैस की कीमत बढ़ने से लोगों की परेशानी बढ़ चुकी है. वहीं इसका खासा असर बिहार में भी देखने को मिल रहा है. वहीं अब खबर है कि, बिहार में अब बस का भाड़ा भी बढ़नेवाला है. बस के किराये में करीब 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गयी है. वहीं अब तक पूरे भारत में पेट्रोल-डीजल से लेकर रसोई गैस की कीमत बढ़ने से लोगों की परेशानी बढ़ चुकी है.
वहीं इसका खासा असर बिहार में भी देखने को मिल रहा है. वहीं अब खबर है कि, बिहार में अब बस का भाड़ा भी बढ़नेवाला है. पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने से लोग परेशान थे लेकिन अब बस की किराये में भी बढ़ोतरी कर दी गयी है. जानकारी के मुताबिक, बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन ने यात्री किराया 25 फीसदी बढाने का निर्णय लिया है. 14 मार्च की मध्य रात यानी 15 मार्च से यह लागू होगा.
बस मालिकों की रविवार को बैरिया में हुई बैठक में डीजल के बढ़ते दाम पर चिंता जताई गई. वहीं इस बैठक में कहा गया कि 19 से 28 फ़रवरी के बीच डीजल में प्रति लीटर 20 रुपये की बढ़ोतरी हुई है और आगे भी बढ़ने की आंशका है. ऐसे में गाड़ी के कागजात बनाने की सरकारी फीस भी बढ़ा दी गयी है. इसलिए यात्री किराया बढ़ाना मजबूरी है.