सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार काफी एक्टिव है. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन लगातार लोगों को जागरूक करने में लगा है. ऐसी स्थिति पैदा न हो कि राज्य में लॉकडाउन लगाना पड़े, इसलिए लोगों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने कह रही है. यही नहीं अब सरकार ने फैसला किया है कि महाराष्ट्र से आने वाले सभी यात्रियों का कोरोना टेस्ट किया जायेगा. जिला प्रशासन ने पटना के चार रेलवे स्टेशनों पर कोरोना जांच के लिए व्यवस्था की है. इसी आलोक में डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बुधवार को पटना जंक्शन का निरीक्षण किया.
उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशन पर जांच के दौरान जिन मरीजों में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होगी उसे जिला स्तर पर बनाए गए आइसोलेशन सेंटर में भर्ती कराया जाएगा तथा जो मरीज संदिग्ध रहेंगे उन्हें संबंधित अनुमंडल स्तर पर बनाए गए आइसोलेशन सेंटर भेजा जाएगा. मुंबई से आने वाली 7 स्पेशल ट्रेन जो 10 अप्रैल को दानापुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी उसमें सवार यात्रियों की ही जांच करने की तैयारी थी लेकिन बाद में निर्णय लिया गया कि महाराष्ट्र से आने वाली प्रत्येक ट्रेन से उतरने वाले व्यक्ति की जांच की जाएगी.
जिला प्रशासन ने जांच के लिए अब 75 मेडिकल टीम का गठन किया है। डीएम ने बताया कि शिफ्ट वाइज प्रत्येक रेलवे स्टेशन पर मेडिकल टीम तैनात रहेगी जो रेलवे स्टेशन पर उतरने वाले यात्रियों की जांच करेगी. जिला प्रशासन द्वारा चार रेलवे स्टेशनों पर कोरोना जांच की व्यवस्था की गई है, जिसमें पटना जंक्शन राजेंद्र नगर टर्मिनल पाटलिपुत्र रेलवे स्टेशन और दानापुर रेलवे स्टेशन शामिल हैं. दानापुर रेलवे स्टेशन पर मुंबई से आने वाली स्पेशल ट्रेन के अलावा जो सामान्य ट्रेन महाराष्ट्र से आएगी, उसमें से उतरने वाले यात्रियों की जांच की जाएगी.