सिटी पोस्ट लाइव: पूर्णिया से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर है. इस हादसे में 3 लोगों जान चली गई. यह हादसा जिले के मरंगा थाना क्षेत्र के फरिहानी चौक के पास घटित हुई. जानकारी के मुताबिक, तीनों युवक पूर्णिया कटिहार जिला के फलका से शादी समारोह में शामिल होने के लिए पूर्णिया आ रहे थे. तभी यह घटना हुई. इस घटना का पता स्थानीय लोगों को नहीं पता चला. दरअसल, पुलिस अपनी गाड़ी से गश्ती करने के लिए निकली थी तभी उनको सड़क के किनारे पर तीनों युवकों को पाया.
जिसके बाद ही पुलिस ने तीनों को अस्पताल भेजा लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं जब इस मामले की जांच की गयी तो पता चला कि किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई. वहीं पुलिस ने शवों की पहचान कर ली है और अब उनके परिजनों से संपर्क किया जा रहा है.