पटना और बेगूसराय की खनन, परिवहन एवं प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

City Post Live - Desk

पटना और बेगूसराय की खनन, परिवहन एवं प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

सिटी पोस्ट लाइव : राजेन्द्र सेतु की लगातार जर्जर हो रही अवस्था पर पटना और बेगुसराय जिले के वरीय पदाधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान पटना के खान निरीक्षक अरुण कुमार ने हाथीदह थाना के साथ मरांची थानाक्षेत्र में अवैध बालू भंडारण पर 96 हजार जुर्माना किया है। इसके साथ ही बेगुसराय के खनन पदाधिकारी के आवेदन पर बरौनी के चकिया ओ पी अंतर्गत,सी ओ सुजीत कुमार सुमन, खनन पदाधिकारी उमेश चौधरी और परिवहन विभाग के प्रवर्तन अवर निरीक्षक बिकाश कुमार, चकिया थानाध्यक्ष ज्योति कुमार गुप्ता ने अवैध भंडारण और ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध संयुक्त कार्रवाई करते हुए चकिया थानाक्षेत्र में कई जगहों पर अवैध भंडारण के विरुद्ध कर्रवाई को अंजाम दिया औऱ दो जगहों पर अवैध भंडारण को जब्त करते हुए मोकामा निवासी लल्लु सिंह उर्फ लालो सिंह तथा चकिया ओपी के बरियाही निवासी नागेंद्र यादव के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी खनन विभाग के आवेदन पर दर्ज किया है। साथ ही 11 ओवरलोडेड वाहनों को भी जब्त कर लिया।

बाढ़ एसडीएम के आदेश के बावजूद बड़ी और लंबी वाहनों को जिससे सेतु को सबसे अधिक नुकसान हो रहा है उसे पकडनें में दोनो जिलों की पुलिस अबतक नाकाम रही है। वहीं प्रवर्तन अवर निरीक्षक ने स्वीकार किया कि ओवरलोडेड ट्रैक्टर और बड़ी लंबी ओवरलोड वाहनों के द्वारा ही सेतु को सबसे अधिक नुकसान हो रहा है और इसलिये अब ऐसे वाहनों पर लगातार कर्रवाई की जाएगी और किसी भी प्रकार से ऐसे वाहनों को सेतु से होकर चलने नही दिया जाएगा। ये वाहने 40 टन के करीब वजन लेकर हाईट गेज को पार करते हुए सेतु को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं।

वहीं बाढ़ एसडीएम सुमित कुमार ने हमारे विशेष संवादाता रवि शंकर शर्मा को बताया कि ऐसे वाहनों की रोकथाम के लिये सभी संबंधित थानों को निर्देश दिए गए हैं जिसमे बख्तियारपुर थाना से लेकर हाथीदह थाना के बीच सभी थाना शामिल हैं, अनुमंडलाधिकारी ने यह भी कहा की सभी थानाध्यक्षों को ऐसी वाहनों की रोकथाम के लिये लिखित निर्देश भी शीघ्र दिये जा रहे हैं।
बहरहाल दोनो जिला प्रशासन सेतु पर ओवरवेट वाहनों की रोकथाम में लगा है इसके बावजूद ऐसी वाहनों का परिचालन बदस्तूर जारी है, जिससे सेतु की स्थिति जर्जर होने के साथ ही खतरनाक रूप लेता जा रहा है।

पटना ग्रामीण से रवि शंकर शर्मा की रिपोर्ट

Share This Article