सिटी पोस्ट लाइव: राजधानी के पटना साहिब स्टेशन पर हिमगिरी एक्सप्रेस ट्रेन में अचानक आग लग गई. जिसके बाद पूरे रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया. इसके साथ ही यात्रियों के बीच भगदड़ का माहौल भी कायम हो गया. वहीं इसकी सूचना रेल थाना को दी गयी. जिसके बाद सहायक स्टेशन मास्टर की टीम मौके पर पहुंची और पूरी स्थिति का निरीक्षण किया.
जानकारी के मुताबिक, निरीक्षण के दौरान पता चला कि ट्रेन में आग बॉगी में ब्रेक बाइंडिंग होने से लगी और उसी वजह से ब्रेक से धुंआ निकलने लगा था. हालांकि, इस घटना में किसी यात्री के जान की क्षति नहीं हुई है और सहायक स्टेशन मास्टर की टीम के द्वारा स्थिति अब कंट्रोल में है.