ट्रैफिक डीएसपी ने पेश की मानवता की मिसाल, ख़ून देकर बचाई जच्चे-बच्चे की जान

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : एक ओर जहां पूरी दुनिया के लोग 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मना रहे हैं. ऐसे मौके पर नालंदा से मानवता की मिसाल पेश करने की एक तस्वीर सामने आ रही है. ट्रैफिक डीएसपी अरुण कुमार सिंह ने रक्त दान कर एक गर्भवती महिला की जान बचाने का काम किया. दरअसल शनिवार की सुबह सोशल मीडिया पर एक गर्भवती महिला को Oनेगेटिव खून की जरूरत थी.

ट्रैफिक डीएसपी अरुण कुमार सिंह ने तत्परता दिखाते हुए उस मैसेज पर अपना रिस्पांस दिया और रक्त केंद्र पहुंच कर रक्तदान किया. उन्होंने कहा कि पेड़ पौधे मानव के सबसे अच्छे साथी हैं पेड़ पौधे के साथ-साथ हमें समय-समय पर अपना रक्त भी दान करना चाहिए. ताकि किसी जरूरतमंद की जान बचाई जा सके.

उन्होंने कहा कि संयोग से उनका ब्लड ग्रुप ओ नेगेटिव है, ऐसे में उन्होंने रक्तदान करने का मन बनाया और ब्लड संग्रह केंद्र पहुंचकर गर्भवती महिला की ब्लड की जरूरत पूरी की. उन्होंने जीवन रक्षक वाहिनी की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे संस्था की सिर्फ नालंदा में ही नहीं बल्कि पूरे बिहार में जरूरत है. ताकि जरूरतमंद लोगों तक इस तरह के कार्य करके मदद पहुंचाई जाए.

नालंदा से मो. महमूद आलम की रिपोर्ट

Share This Article