सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया, जिसमें दबकर 5 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के बनवारीपुर गांव की है। बताया जाता है कि बनवारीपुर से तेघड़ा की ओर जा रही ट्रैक्टर एस्बेस्टस लोड ट्रैक्टर गांव में अचानक पलट गई। ट्रैक्टर के पलटने से सड़क किनारे पंकज शर्मा का 5 वर्षीय पुत्र आर्यन कुमार उसमें दब गया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
घटना से आक्रोशित लोगों ने बनवारीपुर -तेघड़ा सड़क को जाम कर दिया । जाम की सूचना पर भगवानपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने का काम कर रही है। आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस कदर ट्रैक्टर का ट्रेलर सड़क किनारे पलटा हुआ है और काफी संख्या में लोग सड़क को जाम कर रखा है। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को छोड़कर फरार हो गया है फिलहाल पुलिस मौके पर मौजूद है।
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट