City Post Live
NEWS 24x7

संकट टालने के लिए लालू परिवार को बस टोटके का है सहारा, गेट पर बंध गया काला कपड़ा

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : ‘ डूबते को तिनका का सहारा’, यह कहावात आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के परिवार पर बिलकुल फिट बैठ रही है.अगस्त का महीना लालू परिवार के लिए भारी संकट का महीना है. एक तरफ बीमार लालू यादव को कोर्ट में सरेंडर करना है वहीँ उनकी पत्नी राबडी देबी  और बेटे तेजस्वी को दिल्ली कोर्ट में हाजिरी लगाना है. कानूनी पचड़े में फंसे लालू परिवार ने अब संकट टालने के लिए टोटके का सहारा लिया है. बुधवार को पटना स्थित 10 सर्कुलर रोड आवास की गेट पर काला कपड़ा बंध गया है.

लालू यादव के रांची निकालने से पहले यह टोटका किया गया है. राबडी देबी ने अपने बेटे तेजस्वी के साथ दिल्ली रवाना होने से पहले अपने आवास के गेट पर काला कपड़ा बाँध दिया.अपने परिवार पर दिन प्रतिदिन कसते कानूनी शिकंजे से परेशान लालू परिवार परेशान है. इसी कड़ी में चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू यादव को कल यानी 30 अगस्त को कोर्ट में सरेंडर करना है.लालू यादव के रांची निकलने से पहले यह टोटका किया गया है.

 ये पहला मौका नहीं है जब लालू के परिवार ने संकट को टालने के लिए पूजा-पाठ या ज्योतिष और टोटका का सहारा लिया है. यह टोटका ज्योतिष कितना काम आया पता नहीं लेकिन ये सच है कि इसी टोटका-पूजापाठ पर भरोसा होने की वजह से लालू परिवार एक से एक संकट झेल गया.ये पहला मौका है जब पुरे परिवार को एकसाथ विभिन्न कोर्ट में पेश होना पड़ रहा है. लालू यादव चारा घोटाले में सरेंडर कर रहे हैं वहीँ आईआरसीटीसी के दो होटलों के टेंडर में हेराफेरी के मामले में राबडी देबी और तेजस्वी यादव दिल्ली के पटियाला कोर्ट में पेश होनेवाले हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.