TOP NEWS: NPR के लिए नहीं मांगे जाएंगे दस्तावेज़ : गृह मंत्राल…
सिटी पोस्ट लाइव :गृह मंत्रालय ने कहा है कि राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के लिए किसी भी तरह के काग़ज़ात या दस्तावेज़ नहीं मांगे जाएंगे.मंत्रालय ने कहा कि इसके लिए किसी तरह की बायोमेट्रिक जानकारी देने की ज़रूरत भी नहीं होगी.मंत्रालय के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि एनपीआर के मद्देनज़र पूछे जाने वाले अलग-अलग सवालों वाले फ़ॉर्म को जल्दी ही अंतिम रूप दे दिया जाएगा.एनपीआर की प्रक्रिया लेकर पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों और विपक्षी दलों ने कई तरह की चिंताएं जताई थीं.
और गर्म होगा आने वाला दशक: संयुक्त राष्ट्र.
सिटी पोस्ट लाइव :संयुक्त राष्ट्र ने चेताया है कि साल 2020 और आने वाले वक़्त में बढ़ते तापमान की वजह से मौसम बेहद गर्म और ठंडा रहेगा.ऐसा वातावरण में ग्रीनहाउस गैसों के अधिक गर्मी सोख लेने की वजह से होगा.संयुक्त राष्ट्र ने बुधवार को ये भी बताया कि पिछला दशक अब तक का सबसे गर्म दशक था. पिछले पाँच साल, पिछले 170 वर्षों में सबसे ज़्यादा गर्म रहे.संयुक्त राष्ट्र ने ये जानकारी तीन वैश्विक एजेंसियों की रिसर्च के हवाले से दी है.