बिहार की टॉप 10 खबरें, नीतीश ही होगें CM, मुजफ्फरपुर में 26 लाख की लूट….

City Post Live

1. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बड़ा बयां दिया है.उन्होंने कहा कि  आगामी विधानसभा चुनाव में 220 सीट पर NDA गठबंधन जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि NDA में सीटों के बटवारे को लेकर कोई घ्मशान नहीं है. नीतीश कुमार के नेत्रित्व में ही NDA चुनाव लडेगा और वहीं  अगले मुख्यमंत्री होंगे.

2. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राहुल गांधी पर बड़ा हमला करते हुए कहा है कि राहुल गांधी क्या बोलते हैं खुद नहीं समझ पाते हैं. उनको सिर्फ मेड इन चायना मेड इन पाकिस्तान की बात समझ आती है. वो पाकिस्तान की आवाज बहुत पसंद है इससे ज्यादा उनको कुछ समझ नही ना आता नही वो और कुछ जानते हैं. पता नहीं क्यू उनको इन सब चीजों से इतना लगाव क्यू है

3. अररिया के नगर थाना के मिर्जाभाग में एक शौचालय की टंकी से युवती का शव बरामद हुआ है.13 वर्षीय हुश्न आरा का सड़ा-गला शव मिला है. घरवाले गांव छोड़कर फरार हो गए हैं.पुलिस के अनुसार यह ऑनर किलिंग का मामला लगता है.पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

4. गोपालगंज में हजियापुर सड़क दुर्घटना में ट्रक से कुचलकर दो लोगों की मौत हो गई है.गुस्साए लोगों ने ट्रक में आग लगा दी है.सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को खदेड़ा. फायर ब्रिगेड की टीम की मदद से आग पर पाया गया काबू. ट्रक से कुचलकर बाइक सवार दो लोगो की हुई थी मौत. एक महिला की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है.

5. छपरा के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के अंबिका कॉलोनी में कचरा चुनने वाले दो बच्चों की मौत करंट लगने से हो गई. दोनों बच्चे कचरा चुनने के क्रम में एक बिजली की तार के संपर्क में आ गए जिससे दोनों की मौत हो गई. पुलिस ने दोनों बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया है.

6. सीएम नीतीश कुमार ने आज बिहटा-सरमेरा पथ का  निरीक्षण किया.स्टेट हाई वे  78 टू लेन रिंग रोड बिहटा से नौबतपुर को जोड़ेगी. मुख्यमंत्री से पहले पथ निर्माण मंत्री नन्दकिशोर यादव बिहटा पहुंचे.उन्होंने कहा कि इस रोड के निर्माण से लोगों को बहुत सहूलियत मिलेगी.

7. नवादा में पुरानी रंजिश में ताबड़तोड़ गोली मार ब्यक्ति कु हत्या का दी गई. अकबरपुर थानाक्षेत्र के डेरमा फुलमा पथ पर धंधारी गांव के समीप बाइक से पीछा कर 6 की संख्या में रहे अपराधियों ने युवक को गोलियों से छलनी कर दिया. मृतक के परिजनों ने बताया कि पंकज सिंह आज अपने घर गंगटा से रोज की तरह डेरमा स्थित सोलर प्लांट पर ड्यूटी के लिए जा रहे थे, उसी वक़्त धंधारी गांव के समीप बाइक सवार अपराधियों ने गोली से छलनी कर दिया

8. सीवान में  सामूहिक दुष्कर्म का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. कुछ मनचलों ने दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी है. सीवान SP अभिनव कुमार ने कहा कि मामले की जांच के बाद अगर यह सीवान का होगा वीडियो तो होगी कड़ी कार्रवाई होगी.

9. नवादा में गोली मारकर एक ब्यक्ति की हत्या कर दिए जाने की खबर है. अकबरपुर के डेरमा फुलमा पथ पर धंधारी गांव के समीप अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मारी है.अपराधी  6 की संख्या में थे.परिवार से पूर्व से चले आ रही आपसी रंजिश के कारण हत्या की गई है.अपराधी बाइक छोड़ हुए फरार हो गए हैं. मौके पर पहुंची अकबरपुर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है.

10. मुजफ्फपुर के  अहियापुर में 26 लाख की दिन दहाड़े लूट हो गई है. पूर्व विधायक मुसाफिर पासवान के कर्मी मुकेश शाही से  हथियार बन्द 6-7 लुटेरों ने 26 लाख रूपये लूट लिया है.इस लूट का सीसीटीवी फूटेज  भी सामने आ गया है.पुलिस लूट की इस वारदात की जांच में जुटी है. अहियापुर के राघोपुर चौक के पास हुई इस वारदात को लेकर लोग दहशत में हैं.

Share This Article