‘बिहार में अभी बहुत जान बा’, किया महागठबंधन की जीत का दावा: शत्रुघ्न सिन्हा

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में विधानसभा के लिए मतदान की प्रक्रिया जारी है और कई नेता भी अपना वोट डाल चुके हैं. कांग्रेस के नेता और बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने भी पटना में अपना वोट डाला है. इसके साथ ही उन्होंने भोजपुरी अंदाज़ में कहा कि “बिहार में अभी बहुत जान बा” और साथ उन्होंने दावा किया की इस बार बिहार में महागठबंधन की जीत तय है.

खबर की माने तो शत्रुघ्न सिन्हा ने यह भी कहा कि बिहार में बेरोजगारी एक महत्वपूर्ण मुद्दा है और इस मुद्दे को तेजस्वी ने उछाला तो सब बौखला गए हैं. बिहार में विकास और बेरोजगारी मुद्दा है. साथ ही कहा कि बिहार में विकास को लेकर दावे किए गए हैं जबकि हकीकत यह है कि किसी भी तरह के वादे को पूरा नहीं किया गया है.

आपको बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा भी इस बार चुनावी मैदान में कूद पड़े हैं. लव सिन्हा बांकीपुर सीट से किस्मत आजमाएंगे. इसके लिए लव सिन्हा की बहन और बॉलीवुड की अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने भी वोट डाला और लोगों से वोट डालने की अपील भी की.

Share This Article