कल पटना को मिलेगा नया बस टर्मिनल और हाइटेक कृषि भवन, CM करेंगे उद्घाटन.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल शुक्रवार को पटना में निर्मित  आधुनिक सुविधाओं से वाले अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल और कृषि भवन का उद्घाटन करेंगे.शुक्रवार की शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आईएसबीटी का उद्घाटन समारोह  करेंगे. उद्घाटन के साथ ही आईएसबीटी से फेज-1 में बसों का परिचालन शुरू हो जाएगा. इससे बिहार ही नहीं दूसरे राज्यों से भी सड़क परिवहन सेवा आसान हो जाएगी. वित्तीय वर्ष 2017-18 में मौजा पहाड़ी में अंतर्राज्यीय बस टर्मिनला की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई थी. इसकी लागत 339 करोड़ 22 लाख है. आईएसबीटी तमाम अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है और तीन भागों में बांटकर बनाया जा रहा है.

बस अड्डा के साथ ही मीठापुर में नवनिर्मित कृषि भवन का उद्घाटन शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. इस भवन में एक छत के नीचे कृषि विभाग के सारे कार्यालय होंगे. कृषि भवन को ग्रीन बिल्डिंग की तर्ज पर बनाया गया है. 17 वाटर हार्वेस्टिंग और एक वाटर बॉडी के साथ चारों तरफ हरियाली से आच्छादित किया गया है. भवन का निर्माण भूकंपरोधी तकनीक से किया गया है. यह फायर फाइटिंग, सीसीटीवी कैमरा आदि आधुनिक सुविधाओं से लैस है।कृषि भवन कुल 23.8018 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है.

Share This Article