JDU का BJP के खिलाफ आज पोलखोल कार्यक्रम.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :नगर निकाय चुनाव को लेकर बिहार में राजनीति तेज हो गई है.पटना हाईकोर्ट की तरफ से निकाय चुनाव पर रोक लगाए जाने के लिए JDU BJP को दोषी मान रही है.BJP के खिलाफ आज JDU बड़े पैमाने धरना प्रदर्शन करने जा रही है. BJP के आरक्षण विरोधी चेहरे को बेनकाब करने और इस मुद्दे पर उसके द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम को दूर करने के लिए JDU आज सभी जिला मुख्यालय पर ‘आरक्षण विरोधी भाजपा का पोल खोल’ कार्यक्रम करेगी. इस दौरान पार्टी के सभी नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता अपने-अपने जिला मुख्यालय में धरना देकर BJP के आरक्षण विरोधी चेहरे को उजागर करेंगे.

JDU के राष्ट्रिय अध्यक्ष ललन सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में पार्टी के सभी MP, MLA, MLC, पूर्व MP, पूर्व MLA, पूर्व MLC भी अपने जिलों के कार्यक्रम में भाग लेंगे. पटना के गांधी मैदान के गांधी मूर्ति के पास राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के नेतृत्व में 11 बजे से धरना प्रदर्शन किया जाएगा. इसमे प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा सहित कई नेता भाग लेंगे.दूसरी तरफ बीजेपी भी नीतीश कुमार पर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद भी आयोग नहीं बनाने को लेकर निशाना साध रही है. BJP नेताओं का कहना है सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही निर्देश दिया था। उसका पालन नीतीश सरकार ने नहीं किया और उसके कारण ही अति पिछड़ों के आरक्षण को लेकर नगर निकाय चुनाव रुका है.

बिहार सरकार अब सुप्रीम कोर्ट में अपील करने वाली है. दूसरी तरफ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर वरिष्ठ नेता अलग अलग तरीके से तर्क दे रहे हैं. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि सुप्रीम कोर्ट में जब बिहार सरकार अपील करती है तो क्या कुछ फैसला होता है.BJP लगातार कह रही है कि सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही निर्देश दे रखा है. इसलिए सुप्रीम कोर्ट जाने का कोई लाभ नहीं मिलेगा.

Share This Article