मीसा भारती का आज है जन्मदिन, पाटलीपुत्रा का परिणाम भी आने वाला है
सिटी पोस्ट लाइवः कुछ देर में वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। मतगणना शुरू होने के कुछ घंटो के बाद नतीजे सामने आने लगे हैं। बिहार की पाटलीपुत्रा लोकसभा सीट पर भी सबकी निगाहें टिकी है। 2014 की तरह इस बार भी मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार रामकृपाल यादव और राजद उम्मीदवार मीसा भारती के बीच है। 2014 में रामकृपाल यादव ने मीसा भारती को हराया था। आज क्या होगा यह कुछ घंटो में तय हो जाएगा। दिलचस्प यह भी है कि आज मीसा भारती का जन्मदिन भी है।
क्या पाटलीपुत्रा सीट बतौर तोहफा उन्हें आज मिल जाएगा यह भी देखना होगा। लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने अपनी बड़ी बहन मीसा भारती को जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट किया-‘हर अन्याय के खिलाफ मुखर होकर बोलने वाली, दलितों, पिछड़ों एंव महिलाओं के हक की आवाज मीसा दीदी को जन्मदिन की ढेरों बधाई।’