आज पहली बार बजट पेश करेंगे उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद आज पहलीबार बजट पेश करेगें. उनका दावा है कि इस बजट में आम से लेकर खास तक का ध्यान रखा गया है. उन्होंने कहा कि बात चाहे उद्योग की करें या फिर स्वास्थ्य और शिक्षा की, सभी विभागों के लिये इस बजट (Bihar Budget) में पर्याप्त प्रावधान किया गया है. युवाओं को रोजगार मिले इसका भी विशेष ध्यान रखा गया है. हालांकि, उन्‍होंने बजट की राशि पर पूछे गए सवाल को टाल दिया.

तारकिशोर प्रसाद मूल रूप से कटिहार के रहने वाले हैं. इनका जन्म 5 जनवरी 1956 में एक साधारण परिवार में हुआ था. इसके बाद इन्होंने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई पूरी करते हुए 1970 में दसवीं कक्षा की पढ़ाई पूरी की और फिर 1974 में इंटर की इंटर करने के दौरान ही ये 1974 में ही छात्र आंदोलन से अपनी राजनीतिक ककहरा सिखा. इस दौरान वो भूमिगत होकर भी आंदोलन को धार देते रहे और फिर 1980 में सक्रिय राजनीति में आ गए. 1976 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के रास्ते उन्होंने राजनीति शुरू की. 1981 से 83 तक वो कटिहार भाजपा नगर महामंत्री पद पर आसीन रहे और लगातार अपनी कर्म दक्षता के कारण 1997 में प्रदेश कार्यकारिणी समिति के सदस्य भी चुने गए. साल 2005 में उन्‍होंने पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़े और उस वक़्त से लेकर अब तक वह लगातार चार बार विधायक चुने गए हैं.

Share This Article