सिटी पोस्ट लाइव :समाधान यात्रा के तहत आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मधुबनी जिला पहुचेंगे .मुख्यमंत्री आज मिथिला के लोगों को नये साल की सबसे बड़ी सौगात देगें.मिथिलांचल के झंझारपुर के अररिया संग्राम गांव में आज मुख्यमंत्री ‘दिल्ली हाट’ की तर्ज पर बने ‘मिथिला हाट’ का उद्घाटन करेगें.मिथिला के गाँव का ये हॉट ‘दिल्ली हाट’ से भीअव्वल दर्जे का है. मिथिला कला और संस्कृति को बढ़ावा देने की कड़ी का हिस्सा है मिथिला हाट का निर्माण. बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय झा जो मिथिला क्षेत्र से आते हैं. जिनकी इस हाट के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका रही है, कहते हैं- ये एक सपना सच होने जैसा है .इसके निर्माण के बाद बिहार में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे. इसका फायदा बिहार के युवाओं को मिलेगा.
मधुबनी जिले के झंझारपुर प्रखंड के अररिया संग्राम गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग-57 के बगल में ‘मिथिला हाट’ बनाया गया है. यह हाट बहुत जल्द दुनिया भर के लोगों को समृद्ध मिथिला कला और संस्कृति से परिचित कराने के लिए काफी सुंदर और प्रभावशाली कदम उठा सकता है.यह न केवल घरेलू और विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करेगा; बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी गति देगा. इसमें 50 आधुनिक शैली की दुकानें होंगी. अन्य सुविधाओं के अतिरिक्त फूड कोर्ट, ओपन एयर थिएटर, प्रशासनिक भवन, बहुउद्देश्यीय हॉल, शयनगृह, झरना, पार्किंग क्षेत्र भी होंगे. साथ ही पूरे परिसर को तरह-तरह के पौधों और लाइटों से सजाया गया है.
जल संसाधन एवं बौद्धिक संपदा विकास मंत्री संजय कुमार झा ने कहा कि मिथिला हाट का निर्माण सपने के सच होने जैसा है. मिथिला हाट ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर (NH-57) के साथ लगा है जो इस प्रतिष्ठित सुविधा तक परेशानी मुक्त पहुंच सुनिश्चित करेगा. इसका उद्घाटन मुख्य मंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा के दौरान 11 जनवरी, बुधवार को करेंगे. इसके बाद ये आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा.