9 दिनों के दिखावे के बाद आज से शुरू हो गया, इंडियन नेवी का रियल ऑपरेशन
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की राजधानी पटना के गांधी सेतु से गिरी स्कॉर्पियो का आज 9 दिन के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है. पिछले 9 दिन से एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के नाकाम सर्च अभियान के बाद अब राज्य सरकार की नींद टूटी है. आज दसवें दिन दोपहर दो बजे नेवी की टीम सर्च ओपरेशन के लिए गंगा घाट पर पहुंची है. उधर उत्तराखंड से आई एसडीआरएफ की टीम भी तीन दिन दिनों के सर्च ऑपरेशन के वावजूद नाकाम रही है.आज से रिवर फ्लोटिंग क्रेन को गंगा में उतार दिया गया है.
गौरतलब है कि आज से 9 दिन पहले एक स्कार्पियो गंगा नदी में गांधी सेतु के पूल के पाया संख्या 18 से गंगा नदी में गिर गई थी. पुलिस ने इसे दुर्घटना की बजाय आत्म-हत्या का मामला बताया था. पुलिस के अनुसार कंकरबाग के डॉक्टर बिपिन का पुत्र अभिषेक गायब है .वह भी स्कार्पियो से घर से निकला था .उसके द्वारा अपनी माता को एक व्हाट्स अप मेसेज भी भेंज गया था “ माँ अब मेरा इनतजार नहीं करना “.पुलिस इसी सन्देश के आधार पर इसे आतम-हत्या का मामला मान रही है. लेकिन डॉक्टर बिपिन सिंह ये मानने को तैयार नहीं हैं कि उनके बेटे ने आत्म-हत्या की है. उनका आरोप है कि अभिषेक एक लड़की से प्यार करता था और उसी से मिलाने के लिए गया था. उनका कहना है कि उनके बेटे का अपहरण उसकी प्रेमिका के परिजनों द्वारा किया गया है.गंगा नदी में चलाये जा रहे सर्च ओपरेशन को लेकर भी अभिषेक का परिवार सवाल उठा रहा है. उनका कहना था कि सर्च ओपरेशन चल रही टीम के पास अत्याधुनिक उपकरण हैं ही नहीं. केवल दिखावे के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.उन्होंने मुख्यमंत्री से मिलकर सर्च ओपरेशन के लिए नेवी को बुलाने की मांग की थी. आज नेवी की टीम पहुँच गई है. और सही मायने में दुर्घटना के दस दिन बाद रियल सर्च ओपरेशन शुरू हो पाया है.
पिछले 9 दिनों तक सर्च ऑपरेशन चलाकर थक चुकी एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीम के लोगों ने सिटी पोस्ट लाइव को बताया कि जहाँ स्कार्पियो गिरी है, वहां दो नदियों का संगम है. यह संगम गंगा और गंडक नदी का है.इस टीम ने सिटी पोस्ट के सामने ये खुलासा किया था कि दो नदियों के संगम पर स्कार्पियो के गिरने की वजह उसके मिलने की संभावना नहीं के बराबर है. जाहिर है सर्च ऑपरेशन में लगी टीम यह मानकर चल रही थी कि उसे सफलता नहीं मिल पायेगी. फिर सबसे बड़ा सवाल क्यों चल रहा था सर्च ऑपरेशन. जबाब एक ही है- दिखाने के लिए कि सर्च ऑपरेशन चल रहा है. सरकार संवेदनशील है.