PM मोदी कल करेगें देश को संबोधित, लॉकडाउन बढ़ाने का करेगें ऐलान

City Post Live

आज PM मोदी कर सकते हैं लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान, कुछ सेक्टर को मिलेगी छूट?

सिटी पोस्ट लाइव : लॉकडाउन की मियाद खत्म होने में अब सिर्फ कुछ घंटे शेष हैं. 14 अप्रैल के बाद लॉकडाउन पार्ट-2 कितने दिनों का होगा. कैसा होगा,  PM मोदी ईन सवालों का जबाब कल अपने देश के संबोधन में  दे सकते हैं.ज्यादातर राज्यों के मुख्यमंत्री लॉक डाउन बढाने के पक्ष में हैं. ऐसी में ये संभावना जताई जा रही है कि कुछ रियायतों के साथ पीएम फेज 2 के लॉक डाउन का आज ऐलान करेगें.पश्चिम बंगाल, उड़ीसा और महाराष्ट्र में लॉकडाउन बढ़ाया जा चूका है. लेकिन बिहार और  उत्तर प्रदेश की सरकार ने फैसला PM मोदी पर छोड़ दिया है.

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पीएम मोदी से लॉकडाउन को बढ़ाए जाने की बात कर चुके है. बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कहा कि सरकार हर तरह से तैयार है.लॉक डाउन पर केंद्र के फैसले का इंतज़ार है.यूपी सरकार ने भी साफ़ कर दिया है कि वह केंद्र सरकार का फैसला मानेगी. योगी सरकार ने 15 अप्रैल से सभी मंत्रियों को दफ्तरों में बैठने और सामान्य कामकाज शुरू करने को कहा है.  सूत्रों के मुताबिक, पीएम के ऐलान में खेती, इलाज, पढ़ाई, मछली पालन, कपड़ा समेत कुछ क्षेत्रों को छूट मिल सकती है. शर्त यही है कि लोग सामाजिक दूरी और साफ-सफाई का कड़ाई से पालन करें.

Share This Article