पासवान की पुण्यतिथि पर आज चिराग व पारस के बीच होगा शक्ति प्रदर्शन

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : एलजेपी के संस्‍थापक रहे रामविलास पासवान की पहली पुण्यतिथि पर उनके बेटे चिराग पासवान व भाई पशुपति पारस के बीच शक्ति प्रदर्शन जारी है. श्रद्धांजलि कार्यक्रमों के बहाने दोनों अपने अपने शक्ति का प्रदर्शन कर रहे हैं.चिराग पासवान के बाद आज पारस ने पटना में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया है. एलजेपी के पशुपति पारस गुट ने पटना स्थित प्रदेश एलजेपी कार्यालय में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया है, जिसमें राज्यपाल फागू चौहान (Governor Fagu Chauhan) , मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar), प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav), उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद एवं रेणु देवी (Dy. CMs Tarkishore Prasad and Renu Devi) समेत सभी राजनीतिक दलों के तमाम दिग्गजों में शामिल होने की उम्‍मीद है.

पटना के बाद अब रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने पिता के नाम से अलाट रहे दिल्‍ली के बंगले 12 जनपथ पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया है, जिसमें राष्ट्रपति रामनाथ काेविंद (President Ram Nath Kovind) व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) समेत केंद्रीय मंत्रियों व तमाम बड़े नेताओं को आमंत्रित किया है.पशुपति पारस गुट द्वारा रामविलास पासवान की पहली पुण्‍यति‍थि के कार्यक्रम के बैनर राजधानी पटना के सभी चौक-चौराहों पर लगा गए हैं. पार्टी दफ्तर में पंडाल सजा है.

केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री पशुपति कुमार पारस ने बताया कि एलजेपी के संस्थापक रामविलास पासवान को दूसरा अंबेडकर कहा जाता है. उनकी पहली पुण्यतिथि समारोह ऐतिहासिक होगी. श्रद्धांजलि देने के लिए राज्य भर के नेता और कार्यकर्तापहुंचेगें.25 से 30 हजार लोग इस कार्यक्रम में शामिल होगें. सबके लिए भोजन और पानी का इंतजाम किया गया है. सबसे ख़ास बात ये है कि पशुपति पारस की एलजेपी का कार्यक्रम के लिए बांटे गए कार्ड पर चिराग पासवान का नाम भी दर्ज है. इस तरह आयोजन को राजनीति से दूर रखने की बात कही जा रही है. हालांकि, शुक्रवार को हीं चिराग पासवान दिल्‍ली में अलग श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं. ऐसे में दोनों कार्यक्रमों में कौन-कौन शिरकत करते हैं, इसकी तुलना होनी तो तय हीं है.

चिराग पासवान अपने पिता रामविलास पासवान की पहली पुण्यतिथि दिल्ली में 12 जनपथ स्थित सरकारी आवास पर मनाएंगे. इसकी तैयारियां भी जोरशोर से चल रही है. उन्होंने राष्ट्रीय स्तर के बड़े नेताओं को आमंत्रित किया है. एलजेपी के चिराग गुट के प्रधान महासचिव संजय पासवान के अनुसार कार्यक्रम में राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व लोकसभा स्पीकर समेत केंद्रीय मंत्रियों के अलावा भारतीय जनता पार्टी व कांग्रेस समेत अन्‍य दलों के बड़े नेताओं के साथ-साथ रामविलास पासवान के साथ दोस्ताना संबंध रखने वाले हर बड़े नेता को आमंत्रित किया गया है.

Share This Article