आज एक दूसरे पर खूब गरजेंगे नीतीश और तेजस्वी, योगी आदित्यनाथ भी बिहार में करेंगे रैली

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : आज बिहार विधानसभा चुनाव के बीच नेताओं की ताबड़तोड़ जनसभा होगी। इसी बीच सीएम नीतीश कुमार आज पांच जनसभाओं को संबोधित करेंगे वहीं तेजस्वी आज नौ चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी बिहार के चुनावी समर में कूदने जा रहे हैं।वे भी आज से ताबड़तोड़ रैलियां करने जा रहे हैं।

सीएम नीतीश कुमार मंगलवार को पांच जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इस दौरान उनके साथ जदयू के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी भी होंगे। सीएम की पहली सभा गोपालगंज के उच्च विद्यालय मैदान भोरे में होगी। दूसरी सभा जीरादेई विधानसभा क्षेत्र के हरिराम महाविद्यालय मैदान, मैरवां में और तीसरी मीटिंग रघुनाथपुर के उच्च विद्यालय मैदान राजपुर में होगी। चौथी सभा जहानाबाद के उच्च विद्यालय मैदान सिकरिया में और पांचवी सभा मसौढ़ी के गांधी मैदान में होगी।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव 20 अक्टूबर को नौ विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने बताया कि तेजस्वी मंगलवार को पूर्वाह्न 10.15 बजे अगिआंव विधानसभा क्षेत्र के स्टेडियम गढ़नी, पूर्वाह्न 11 बजे तरारी विधानसभा क्षेत्र के तरारी, दोपहर 11.40 बजे गांधी मैदान औरंगाबाद, 12.25 बजे कुटुम्बा विधानसभा क्षेत्र के वभण्डी खेल मैदान, दोपहर 1.10 बजे इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के जमुना मैदान में सभा करेंगे।

दोपहर 1.50 बजे रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के आरबीआर खेल मैदान, दोपहर 2.30 बजे गोह विधानसभा क्षेत्र के गांधी मैदान, दोपहर 3.10 बजे मखदूमपुर विधानसभा क्षेत्र और दोपहर 3.50 बजे पालीगंज विधानसभा क्षेत्र के लाला वदसरा मैदान दुल्हिन बाजार में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।

वहीं बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की चुनावी जनसभा आज से शुरू होगी। भाजपा के स्टार प्रचारक योगी की पहली जनसभा कैमूर में दोपहर के 12 बजे होगी। इसके बाद वे अरवल और रोहतास में एनडीए के उम्मीदवारों के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।

20 अक्टूबर को सीएम योगी आदित्यनाथ की 3 सभाएं होंगी। सीएम योगी 20 अक्टूबर को सुबह 9 बजे बिहार के लिए लखनऊ से उड़ान भरेंगे। कैमूर में 12 बजे, दूसरी सभा अरवल में 2 बजे और रोहतास के विक्रम गंज में 3.15 बजे रैली को संबोधित करेंगे।

Share This Article