आज 18 जुलाई को है JDU की बैठक, पहली बार शामिल होगें उपेंद्र कुशवाहा

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : JDU की पार्टी पदाधिकारियों की आज एक अहम् बैठक बुलाई गई है. प्रदेश अध्यक्ष द्वारा आज 18 जुलाई को प्रदेश कार्यालय में बुलाई गई बैठक में संगठन की मजबूती व पार्टी की नीतियों पर चर्चा होगी. इस बैठक में सबस अहम बात संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) की मौजूदगी होगी. कुशवाहा पहली दफे जेडीयू पदाधिकारियों की बैठक में शिरकत करेंगे. आरएलएसपी का जेडीयू में विलय के बाद अब तक उपेन्द्र कुशवाहा पार्टी की मीटिंग से दूर ही रहे या फिर उन्हें दूर ही रखा गया.. प्रदेश कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने लगातार कई मीटिंग की, लेकिन उसमें कुशवाहा को आमंत्रित नहीं किया. इस बार प्रदेश नेतृत्व ने संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा को आमंत्रित किया है. प्रदेश अध्यक्ष का दावा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह दिल्ली स्थित राष्ट्रीय कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे.

जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने बातचीत में कहा कि रविवार को 11 बजे से प्रदेश कार्यालय में बैठक आयोजित की गई है. बैठक में शामिल होने के लिए सीएम नीतीश को भी आमंत्रित किया गया है. संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा भी बैठक में शिरकत करेंगे. प्रदेश अध्यक्ष ने दावा किया है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह दिल्ली स्थित राष्ट्रीय कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे. इसके अलावे अन्य कई नेता भी बैठक में शामिल होंगे. उमेश कुशवाहा ने बताया कि आज की बैठक में संगठन की मजबूती, पार्टी की नीतियों पर चर्चा की जाएगी. आगे किस तरह के कार्यक्रम किए जाने हैं इस पर भी पार्टी पदाधिकारियों से चर्चा होगी.

गौरतलब है कि पहले जेडीयू की बैठक वर्चुअल माध्यम से होनी थी. इसके लिए पदाधिकारियों को वर्चुअल माध्यम से जुड़ने को कहा गया था. अब उसमें संशोधन किया गया है. पार्टी ने 15 जुलाई को पत्र जारी कर सभी पदाधिकारियों को बैठक के लिए प्रदेश कार्यालय बुलाया है.पहले पत्र में आरसीपी सिंह का नाम मुख्य अतिथि के रूप में था लेकिन दूसरे संशोधित पत्र से आरसीपी singh का नाम गायब है. सवाल ये उठता है कि क्या केन्द्रीय मंत्री बनने के बाद आरसीपी सिंह को पार्टी की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी से मुक्त किया जा रहा है.

Share This Article