सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोसी, कमला बलान, बूढ़ी गंडक, गंडक, गंगा सहित बड़ी नदियों और उनकी सहायक नदियों में काफी उफान है और उसके कारण लाखों लोग बाढ़ से अभी भी प्रभावित हैं इस बीच सीएम नीतीश नीतीश कुमार लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा ले रहे हैं। आज दरभंगा और मधुबनी के हवाई सर्वेक्षण के बाद वे मोटर बोट के सहारे दरभंगा के कुशेश्वर स्थान के दलपुर और सहोरवा गांव पहुंचे और बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की।
इस साल जून से ही उत्तर बिहार में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। पिछले दिनों नदियों का जलस्तर घटने लगा था, लेकिन नेपाल के जलग्रहण क्षेत्रों में हुई भारी बारिश के बाद एक बार फिर से नदियां उफान पर हैं और लोगों की मुश्किलें फिर से बढ़ गईं हैं।इस बीच सीएम नीतीश ने कुशेश्वरस्थान के गांवों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए। सीएम ने बाढ़ पीड़ितों के लिए चलाए जा रहे कम्युनिटी किचन का भी निरीक्षण किया। साथ ही सीएम ने कोविड टीकाकरण केंद्र को भी देखा।
सीएम नीतीश ने जेडीयू विधायक शशि भूषण हजारी के पैतृक आवास पर दिवंगत विधायक और उनकी पत्नी रेखा हजारी को श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके परिवार को सांत्वना दी। इसके साथ ही सीएम ने कुशेश्वरस्थान मंदिर जाकर पूजा अर्चना की। सीएम ने कहा कि कोरोना के कारण काफी दिनों से मंदिर बंद था, अब पट खुले हैं तो सोचा भगवान के दर्शन कर लूं।
सीएम ने कुशेश्वरस्थान के बारे में कहा कि ये इलाका हमेशा 6 महीने पानी से प्रभावित रहता है। उसके लिए हम लोगों ने योजना भी बनाई है। यहां पानी हमेशा इस तरह ना रहे इस पर भी काम करने के लिए बात हो रही है, ताकि लोगों को राहत और सुविधा हो।