भूमिहार समाज को साधने में जुटे नीतीश कुमार, कल नरेंद्र सिंह JDU में होगें शामिल

City Post Live

भूमिहार समाज को साधने में जुटे नीतीश कुमार, कल नरेंद्र सिंह JDU में होगें शामिल

सिटी पोस्ट लाइव : BJP के साथ चुनावी तालमेल के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सवर्ण समाज को पार्टी से जोड़ने की मुहीम में जी-जान से जुट गए हैं.अपनी इसी रणनीति के तहत वो हजारों लोगों को रोजगार देनेवाले बिहार के जानेमाने उद्योगपति एवं समाजसेवी नरेन्द्र सिंह को अपनी पार्टी में शामिल कर रहे हैं. 21 फरवरी को फ्रंटलाइन कंपनी के चेयरमैन नरेन्द्र सिंह पटना के एस.के. मेमोरियल हाल में आयोजित एक भव्य मिलन समारोह में नीतीश कुमार की मौजूदगी में JDU में शामिल हो जायेगें.

दरअसल, च  नरेन्द्र सिंह , पिछले दिनों नीतीश कुमार ने सवर्ण नेताओं के साथ सीक्रेट मीटिंग में कहा था – जब हम बीजेपी के साथ होते हैं, तो आगे निकल जाते हैं और जब अलग रहते हैं तो स्‍ट्राइक रेट कमजोर हो जाता है. इसे ठीक करना है.और अब सच मानिए, जदयू के स्‍ट्राइक रेट को ठीक करने की दिशा में नीतीश कुमार बहुत आगे बढ़  अति-पिछड़ा और दलितों पर मजबूत पकड़ रखनेवाले नीतीश कुमार अबतक अगड़ी जातियों को साथ लेकर चुनाव में अप्रत्याशित नतीजा लाने में कामयाब रहे हैं. उनकी पार्टी का स्ट्राइक रेट बढाने में अगड़ी जातियों की अहम् भूमिका रही है. अपने सुशासन की यूएसपी की वजह से वो अगड़ी जातियों के पसंदीदा नेता भी शुरू से रहे हैं.

2014 के लोक सभा चुनाव में जब नीतीश कुमार BJP से अलग थे तब भाजपा – लोजपा – रालोसपा ने पांच  भूमिहार उतारे थे, इनमें चार बेगूसराय से भोला सिंह, नवादा से गिरिराज सिंह, मुंगेर से वीणा देवी और जहानाबाद से अरुण कुमार जीतने में कामयाब रहे थे.इसबार नीतीश कुमार भी इसी प्रयोग को दुहराना चाहते हैं. इसी रणनीति के तहत वो पाटलिपुत्र सीट से नरेन्द्र सिंह को चुनाव लड़ाना चाहते हैं. इसबार जब BJP में भूमिहार नेता कम दिख रहे हैं, उन्हें अपनी पार्टी से जोड़ने में नीतीश कुमार जुटे हैं.दरअसल, BJP अपने बड़े भूमिहार नेता गिरिराज सिंह की नवादा सीट को भी नहीं बचा पा रही है दूसरी तरफ नीतीश कुमार अपने दल के भूमिहार नेता ललन सिंह के लिए मुंगेर सीट का जुगाड़ कर चुके हैं. अब उनकी नजर पाटलिपुत्र लोक सभा सीट पर है. इस सीट से चुनाव लड़ाने के लिए उन्होंने नरेन्द्र सिंह को चुना है.जहानाबाद के बड़े भूमिहार नेता रामजतन सिन्हा को वो पहले ही पार्टी में शामिल करवा चुके हैं.सूत्रों के अनुसार नीतीश कुमार  जहानाबाद और पाटलिपुत्र की सीटों में से किसी एक पर भूमिहार उम्‍मीदवार को उतारना चाहते हैं. अभी पाटलिपुत्र से भाजपा के रामकृपाल यादव हैं. लेकिन जदयू का दावा ऐसे  कि 2009 में पाटलिपुत्र में जदयू के रंजन यादव ने ही लालू यादव को हराया था, सो दावा जदयू का बनता है.

जहानाबाद और पाटलिपुत्र की तैयारियों के बीच नीतीश कुमार गुरुवार 21 फरवरी को स्‍वयं भूमिहार समाज के बड़े बिजनेसमैन नरेंद्र सिंह को जदयू में शामिल कराने जा रहे हैं. मिलन समारोह श्रीकृष्‍ण मेमोरियल हॉल में है. नरेंद्र सिंह फ्रंटलाइन ग्रुप के चेयरमैन हैं और पालीगंज के ही रहने वाले हैं.नरेंद्र सिंह की कंपनी हालांकि कई प्रदेशों में काम करती है. इस कंपनी ने अबतक पचास हजार से अधिक लोगों को कई माध्‍यमों से रोजगार दिलाया है. और ये रोजगार पाने वाले अधिकांश बिहार के ही हैं.ऐसे में, नरेंद्र सिंह को जदयू में शामिल करा पार्टी हजारों परिवार तक सीधी पहुंच बनाएगी.

Share This Article