पार्टी में अनुशासन कायम करने में जगदानंद सिंह के छुट रहे पसीने .
सिटी पोस्ट लाइव : RJD के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पार्टी में अनुशासन कायम करने की जदोजहद में जगदानंद सिंह जुटे हैं.वो हर रोज पार्टी दफ्तर में 11 अजे पहुँच जाते हैं.पार्टी की रणनीति बनाने के साथ साथ पार्टी के कार्यकर्ताओं से मिलकर आगे की रणनीति बनाते रहते हैं.लेकिन उनके लिए भी पार्टी में अनुशासन कायम करना आसान काम साबित नहीं हो रहा है.अभी भी RJD कार्यकर्त्ता अपने मन से ऐसा कुछ कर दे रहे हैं जिससे पार्टी की फजीहत हो जा रही है.ताजा मामला RJD के आहार लगा पोस्टर है. नीतीश कुमार और मोदी की सरकार पर हमला करनेवाले इस पोस्टर में वर्तनी की भयंकर गलतियाँ थीं.टोकरी की जगह टोकड़ी और नीति की जगह निति लिख दिया है.इस शाब्दिक गलती को लेकर JDU ने RJD पर हमला बोल दिया है.
हालांकि पोस्टर में हुई शाब्दिक गलती को लेकर JDU के हमले के बाद RJD ने अपना पोस्टर सुधार लिया है. सूत्रों के अनुसार वगैर जगदानंद सिंह की सहमति के दफ्तर के बाहर पोस्टर लग गया था.जैसे ही जगदानंद का ध्यान उस तरफ गया तुरत उन्होंने पोस्टर बदल दिया.लेकिन JDU क हमला जारी है. अब JDU प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव को बाल मनोहर पोथी भेंजकर पढने लिखने और राजनीति से पहले शाब्दिक ज्ञान दुरुस्त कर लेने की नसीहत दे दी है.
सूत्रों केअनुसार जगदानंद सिंह ने पोस्टर में हुई शाब्दिक गलती के मामले को गंभीरता से लिया है. पार्टी दफ्तर ही नहीं बल्कि राज्य में कहीं भी वगैर अप्रूवल के पार्टी का कोई पोस्टर इनर नहीं लगाने की चेतावनी दे दी है. गौरतलब है कि RJD नेता और कार्यायकर्त्ता वगैर पार्टी को भरोसे में लिए आये दिन बैनर पोस्टर शहर में लगाते रहते हैं.इनर पोस्टर में शाब्दिक गलतियों और गलत मुद्दों को या फिर सही मुद्दे को गलत ढंग से उठाने का काम करते रहते हैं.सूत्रों के अनुसार अब ऐसे पोस्टर बैनर लगानेवाले पार्टी नेताओं खिलाफ कड़ी कारवाई की चेतावनी दे दी है.