सिटी पोस्ट लाइव- बिहार में बढ़ती अपराधिक घटनाओं के बाद सरकार ने बंद कमरों में रहने वाले पुलिस के आला अधिकारियों को फील्ड में भेज कर अपराध को नियंत्रित करनें का कार्य किया तो वही उनकी समीक्षा करने का असर अब साफ तौर पर दिखने लगा है । इसी के मद्देनजर बिहार के डीजीपी एस के सिंघल बृहस्पतिवार को बेगूसराय पहुंचे जहां उन्होंने पुलिस के पदाधिकारियों के साथ अपराध की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
डीजीपी ने कई घंटे तक बेहतर पोलिसिंग का टिप्स दिया
यह कार्यक्रम BMP 8 के सभागार में आयोजित की गई, जिसमे डीजीपी ने कई घंटे तक बेहतर पोलिसिंग का टिप्स दिया| तो वही कई आवश्यक दिशा निर्देष भी दिया। इस समीक्षा बैठक में बिहार के डीजीपी एस के सिंघल के अलावा बेगूसराय खगरिया क्षेत्र के डीआईजी सतवीर सिंह बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार सहित सभी एसडीपीओ इंस्पेक्टर सहित थाना अध्यक्ष आदि शामिल थे। इस दौरान डीजीपी एसके सिंघल ने जिले में अपराध की समीक्षा की। इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए डीजीपी एसके सिंघल ने बताया कि आज जिस बैठक का आयोजन किया गया था उसमें मैंने एसएचओ डीएसपी और एसपी सहित सभी लेवल के पदाधिकारियों से विचार विमर्श किया । इस दौरान उन्होंने बताया कि हम पुलिसिंग को अच्छा से अच्छा और कारगर कैसे बनाएं जो नागरिकों की हम पर अपेक्षाएं उसको कैसे पूरा करें । इस दौरान जिस एसएचओ ,डीएसपी, एसपी स्तर से हो रही है सभी तरह की दिक्कतों को कैसे दूर किया जाय उसका हल निकालना आदि पर चर्चा ही नही हुई दिक्कतों का हल भी निकाला गया।
पुलिस मुख्यालय का भरपूर सपोर्ट था ,आज भी है और आगे भी रहेगा
इस दौरान पुलिस मुख्यालय से किस तरह की सपोर्ट की जरूरत है उस पर व्यापक चर्चा हुई ।उसका हल भी निकाल लिया गया है। उन्होंने कहा कि पहले भी पुलिस मुख्यालय का भरपूर सपोर्ट था ,आज भी है और आगे भी रहेगा । बढ़ती अपराधिक घटनाओं के संबंध में पूछे जाने पर डीजीपी ने बताया कि हमारे प्रदेश में सारे पर्व शांतिपूर्वक तरीके से मना लिया गया है कुछ ऐसी घटनाएं देश में घटी हैं जिसे रिएक्शन राज्य पर पड़ा था बावजूद इसके पुलिस और प्रशासन ने पूरी मेहनत से इस पर नियंत्रण रखा है ।बीजेपी ने कहा कि पिछले दो-तीन महीने से ऐसा कोई हिनियस क्राइम नहीं हुआ है जिसका असर समाज पर देखा गया है । उन्होंने दो आतंकियों के पकड़े जाने के संबंध में बताया कि उसके अभी जांच पड़ताल केंद्रीय एजेंसियों और बिहार पुलिस के द्वारा चल रही है सब कुछ सामने आने के बाद उस पर बयान दिया जाएगा । कुल मिलाकर आज की बैठक में डीजीपी ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों की समस्याओं का समाधान पुलिसिंग को और कैसे मजबूत बनाया जाय ,बज्रा को और कैसे मजबूत किया जाय और पुलिस मुख्यालय के सपोर्ट सहित एसआर केसों में गिरफ्तार री और तेज करने आदि मुद्दों पर चर्चा हुई ।