सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में पेट्रोल डीजल और रसोई गैस के बढ़ते दाम का विरोध शहर से लेकर गांव तक शुरू हो गया है। आज बछवारा प्रखंड क्षेत्र में राजद कार्यकर्ताओं के द्वारा महंगाई के खिलाफ अनोखा विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका गया। कार्यकर्ताओं ने सिर पर गैस सिलेंडर लेकर और बाइक को रस्सी से बांधकर खींचते हुए बछवाड़ा बाजार में आक्रोश मार्च निकाला और विभिन्न मार्गो का भ्रमण करते हुए प्रखंड कार्यालय पर पंहुच पीएम का पुतला जलाकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
लोगों का आरोप है कि महंगाई की मार से जनता त्रस्त है लेकिन केंद्र सरकार महंगाई रोकने में पूरी तरह से विफल है। इस दौरान कार्यकर्ता बोतल में पेट्रोल भरकर माला पहन कर भी नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने कहा कि पेट्रोल डीजल की महंगाई का असर हर चीज पर पड़ रहा है , इससे सभी लोग परेशान हैं। अगर सरकार बढ़ते दामों को कम नहीं किया तो आगे भी आंदोलन तेज किया जाएगा।
बता दें पेट्रोल-डीजल और एलपीजी की बढ़ती कीमतों का विरोध तेजस्वी यादव की पार्टी पूरे बिहार में कर रही है. आज विधान सभा में तेजस्वी ट्रेक्टर से पहुंचे वहीं मुजफ्फरपुर में उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बढती कीमतों के विरोध में गधे से बाइक खिंचवाई. महिला कार्यकर्ताओं ने सड़क पर मिट्टी के चूल्हे पर खाना बनाकर विरोध जताया.
आरजेडी कार्यकर्ताओं ने शहर के टावर चौक पर गधों से वाहन खींचवाकर और बैल गाड़ी जुलूस निकल कर पेट्रोल-डीजल की कीमतों के विरोध में प्रदर्शन किया. इस दौरान आरजेडी के महिला विंग के कार्यकर्ताओं ने मिट्ठी के चूल्हे पर खाना बनाकर एलपीजी की बढ़ती कीमतों का विरोध किया.