सिटी पोस्ट लाइव :सूखे की मार झेल रहे बिहार पर पिछले एक सप्ताह से मानसून(Bihar Weather News) मेहरबान है. बिहार के अधिकांश जिलों में लगातार वर्षा हो रही है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मानसून के सक्रिय होने से अगले तीन-चार दिनों तक स्थिति ऐसी ही बनी रहने के आसार हैं. शुक्रवार को दिन और रात में जगह-जगह वर्षा हुई. पूरे बिहार में वर्षा मौसम का हाल ऐसा ही है. शनिवार सुबह भी राजधानी पटना समेत प्रदेश के कई इलाके में बादल छाये हुए हैं.
मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार दो-तीन मौसम ऐसा ही रहेगा. बारिश से खेतों में लगी धान की फसल को काफी फायदा हो रहा है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार मध्य प्रदेश में बने कम दबाव के क्षेत्र की वजह से ऐसा हो रहा है.मौसम विज्ञान केंद्र ने शनिवार सुबह के लिए दरभंगा, मधुबनी, सहरसा, शिवहर, सीतामढ़ी, सुपौल जिले के कुछ भागों में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा और वज्रपात की चेतावनी जारी की है. इसको देखते हुए लोगों से पेड़ों के नीचे खड़े नहीं होने की अपील की गई है.
उत्तरा नक्षत्र के उत्तरार्द्ध में अच्छी वर्षा होती है. इस वर्षा को खेती-किसानी के काफी अनुकूल माना जाता है. खेतों में खर-पतवार की समस्या भी काफी हद तक दूर हो जायेगी. पारंपरिक के अलावा वैकल्पिक खेती को भी इससे लाभ होगा. आलू समेत अन्य सब्जियों की खेती के लिए भी परिस्थितियां अनुकूल हो गई हैं.इस बारिश से बिहार के किसानों ने राहत की सांस ली है.