कागज़ पर लिख कर दिया तीन तलाक, यास्मिन लगा रही इन्साफ की गुहार

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : मुस्लिम समाज में एक बार में तीन तलाक की प्रथा को उच्चतम न्यायालय ने भले ही ‘गैरकानूनी और असंवैधानिक’ करार दिया हो, लेकिन इस प्रथा की शिकार महिलाओं को अब भी ‘पूरे इंसाफ’ का इंतजार है| उनकी मांग है कि ‘हिंदू विवाह कानून की तरह एक अच्छा कानून बनना चाहिए तीन तलाक को लेकर लगातार देश में मुस्लिम महिलाओं के साथ अत्याचार बढ़ रहें है| उच्चतम न्यायालय ने पिछले साल अगस्त में कहा था कि मुसलमानों में एक साथ तीन बार तलाक बोलकर शादीशुदा रिश्ता तोड़ने का चलन अवैध और असंवैधानिक है| इसके बावजूद तीन तलाख को लेकर महिलाओं की मुश्किलों कम होने का नाम ले रही हैं| ताज़ा मामला बिहार की राजधानी पटना में तीन तलाक को लेकर एक सनसनीखेज मामला सामने आया है| ख़बरों के मुताबिक़ यास्मीन को उसके पति ने सादे कागज के टुकड़े पर तीन तलाक लिखकर घर से निकाल दिया है जिसके बाद पीड़िता अपने दो बेटियों के साथ करीब एक महीने से  पटना में दर दर की ठोकरें खा रही हैं|

यस्मिन मूल रुप से यूपी के रहने वाली हैं|उनके पति ने पहली पत्नी के रहते हुए उनसे प्रेम विवाह किया और फिर शादी के 11 साल बाद घर से निकाल दिया है| हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब यस्मिन के पति ने उन्हें घर से निकला है| यस्मिन के मुताबिक साल 2011 में भी उनके पति अखनूर ने उनके साथ मारपीट कर उनको घर से बाहर निकाल दिया था लेकिन बाद में दोनों ने आपसी बातचीत कर मामले को सुलझा दिया था| उस समय यस्मिन के पति ने भरोसा दिलाया था की वो अब ऐसा फिर दोबारा नहीं करेगा| लेकिन इस बार तो यास्मीन को उसके पति ने सादे कागज के टुकड़े पर ही  तीन तलाक लिखकर घर से निकाल दिया है जिसके बाद यस्मिन लगातार पुलिस प्रशासन से इन्साफ की गुहार लगा रही है|  इतना ही नहीं पति ने पुलिस में जाने को लेकर यास्मीन को धमकी भी दी और कहा कि वह मिलकर सब  कुछ मैनेज कर देगा लेकिन यस्मिन को अब अपनी पति अखनूर पर बिलकुल भरोसा नहीं है| यस्मिन ने सिटी पोस्ट से बात करते हुए कहा कई समझ नहीं आ रहा कि शादी के 11 साल बाद वह जाये तो कहां जाये| सरकार तीन तलाख मामले में अब तक कोई कड़ा कानून क्यू नहीं बना पा रही है| इन्ही सब सवालों के साथ यस्मिन लगातार सरकार से इन्साफ की गुहार लगा रही है| पीड़िता का पति फिलहाल यूपी में है और उसका पटना आना जाना लगा रहता है| पीड़िता की माने तो आज उसकी जिंदगी में अंधेरे के सिवा कुछ नहीं बचा है और उनकी  बेटी भी अपने पापा को गंदा बता रही है|यास्मीन अब पीएम मोदी से इन्साफ की गुहार लगा रही है|

Share This Article