हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने तीन जवानों की मौत, 9 जवान गम्भीर रूप से जख्मी

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के सुपौल जिले के वीरपुर में इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी 45 वीं बटालियन के 3 जवानों की हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से जहाँ मौत हो गई है वहीं 9 जवान गम्भीर रूप से जख्मी हो गए हैं। जख्मी जवानों का ललित नारायण अनुमंडलीय वीरपुर अस्पताल में इलाज जारी है। सुपौल जिले के वीरपुर में एसएसबी 45 वीं बटालियन के प्रशिक्षण कैंप में आज उस वक्त एसएसबी जवानों को करंट लग गया, जब जवान मैदान में टेंट लगा रहे थे। टेंट लगाने के दौरान,  बिजली विभाग के 11000 वोल्ट के तार के संपर्क में टेंट लगाने के दौरान टेंट के लोहे के खम्भे का बिजली के तार में संपर्क में आते ही, SSB के 3 जवान की मौत मौके पर ही हो गयी जबकि 9 जवान बुरी तरह से जख्मी हो गए।

जख्मी जवानों को वीरपुर अनुमंडलीय अस्पताल में  इलाजरत हैं। 9 जख्मियों में से 4 की स्थिति नाजुक देखते हुए उन्हें बेहतर ईलाज के लिए डीएमसीएच रेफर किया गया है। इधर SSB कमांडेंट ने ऑफ कैमरा मीडिया को जानकारी देते हुए कहा है कि वो बिजली के हाई बोल्टेज तार को हटवाने को लेकर वे कई बार पत्राचार कर चुके है। लेकिन इसके बाबजूद बिजली विभाग का लगातार उदासीन रवैया रहा है। आज इसी लापरवाही की वजह से बिजली के तार की चपेट में आने से 3 जवानों की मौत हो गयी है । निसन्देह, यह एक बड़ी घटना है, जिसने पूरे जिले को झंकझोर कर रख दिया है।

पीटीएन मीडिया ग्रुप के मैनेजिंग एडिटर मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

Share This Article