समस्तीपुर : खानपुर से गुजरने वाली बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से तीन व्यक्ति की हुई मौत

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : समस्तीपुर जिला के खानपुर थाना अन्तर्गत बछौली गांव में शुक्रवार को बूढ़ी गंडक नदी में एक नाव पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के बृद्ध राम प्रवेश यादव की निधन उपरांत एक दर्जन से अधिक लोग एक निजी नाव पर शव के साथ सवार होकर नदी के किनारे एक टिला पर दाह संस्कार करने गए थे। हादसा तब हुई जब लोग दाह संस्कार कर लौट रहे थे इसी दौरान नदी के ढाब में नाव अचानक पलट गई। जिसमें पांच लोगों को बाहर निकाला गया।

जबकि अन्य लोग तैर कर किनारे भी पहुंच गए। हादसा में मरने बालो में बछौली निवासी रामाधार राय का पुत्र चन्द्रजीत कुमार राय (27), संजय महतो का पुत्र अमन कुमार उम्र 14 वर्ष व अनिल महतो का पुत्र रोहित कुमार उम्र 16 वर्ष के रूप में पहचान की गई। इधर हादसा में किसी तरह तैर कर निकलने बाले गांव के ही रामजतन राम एवं शोभन महतो को इलाज में ले जाया गया है। हादसा के बाद समाजिक कार्यकर्ता त्रिपुरारी झा, बिनोद कुमार महतो, वकील महतो, दिनेश प्रसाद के अलावा सीओ रंजन कुमार दिवाकर, थानाध्यक्ष दिल कुमार भारती सदल बल राहत कार्य में जुटे हुए हैं। उधर हादसा से गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है।

समस्तीपुर से प्रियांशु कुमार की रिपोर्ट

Share This Article