तीन तलाक पर जेडीयू के हाथों खूब धुली है बीजेपी-‘ललन सिंह ने कहा-‘चुनाव में ई सब कीजिएगा’
सिटी पोस्ट लाइवः तीन तलाक को लेकर बीजेपी से इतर राय रखने वाली जेडीयू ने इस मुद्दे को लेकर बीजेपी को खूब धोया है। जेडीयू सांसद और संसदीय दल के नेता ललन सिंह ने बेहद सधे अंदाज में बीजेपी पर चुनावी फायदों के लिए ऐसे मुद्दों के इस्तेमाल का आरोप भी लगा दिया। दरअसल ललन सिंह कल संसद में तीन तलाक पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा-‘आपको काम करने का जनादेश मिला है काम कीजिए। ई सब चीज तो बाद में भी होता रहेगा, चुनाव आएगा तो इ सब कर लीजिएगा’। ललन सिंह के इस बयान को बीजेपी पर बड़ा तंज माना जा रहा है और बयान से स्पष्ट भी है कि ललन सिंह ने बीजेपी पर चुनावी फायदे के लिए ऐसे मुद्दों को हवा देने का आरोप लगा दिया है।
ललन सिंह जब संसद में भाषण दे रहे थे तो उनकी बीजेपी सांसद आरके सिंह और गिरिराज सिंह से भी भिड़ंत हुई। उन्होंने आरके सिंह को कहा कि मैं जानता हूं आप कड़क अधिकारी रहे हैं, मैं बता भी दूंगा कि आप कितने कड़क अधिकारी रहे हैं। वहीं उन्होंने गिरिराज सिंह की ओर मुखातिब होते हुए कहा-‘गिरिराज बाबू हम जानते हैं यह आपका एजेंडा है और आप लगातार इसको करते रहते हैं।’
हांलाकि ललन सिंह की बात पर गिरिराज सिंह मुस्कुराते देखे गये लेकिन इसी नांेकझोंक में ललन सिंह बड़ी बात कह गये। यही नहीं उन्होंने कहा कि तीन तलाक बिल की धारा सेक्शन 4 किसी भी हाल में जनहित में नहीं है इसलिए बीजेपी इस तरह का काम न करें। जनता दल यूनाईटेड इस बिल का समर्थन नहीं करती है। हड़बड़ी में इस काननू को लाने की कोई जरूरत नहीं है। देश सिर्फ संविधान से नहीं चलेगा बल्कि रीतियों और परंपराओं से भी चलता है।