तीन तलाक पर बोले बलियावी-‘चाहे कानून बना ले सरकार मुसलमान कुरान के हिसाब से हीं चलेगा’
सिटी पोस्ट लाइवः तीन तलाक बिल का जेडीयू खुलकर विरोध कर रही है और जेडीयू के कई बड़े नेताओं ने तीन तलाक को लेकर अपनी राय स्पष्ट की है। यहां तक की बिहार के सीएम सह जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार भी तीन तलाक को लेकर अपनी राय जाहिर कर चुके हैं। जेडीयू के तमाम नेता इस बिल के विरोध में बयान दे रहे हैं और अब जेडीयू के विधानपार्षद गुलाम रसूल बलियावी ने बड़ी बात कह दी है। बलियावी ने साफ कर दिया है कि जिसे जो कानून बनाना है बना लें लेकिन मुसलमान वही काम करेगा जो क़ुरान, हदीस, शरियत के क़ानून में है.
बलियावी ने कहा कि मुस्लिम कम्यूनिटी में कुछ बातें तय हैं, बात अगर अफगानिस्तान, सीरिया की हो रही है तो किसी मुल्क का चरित्र इस्लाम का मॉडल नहीं हो सकता है. इस्लाम का मॉडल क़ुरान, हदीस शरिया क़ानून है, ऐसे में किसी दूसरे देश का उदाहरण देकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश नहीं की जानी चाहिए.मुसलमान नमाज, रोजा, जकात, निकाह, तलाक़ में जो इस्लामिक वसुल हैं उसके मुताबिक़ किसी भी क़ानून की परवाह किए वगैर क़ुरान, हदीस, शरिया की मानेगा.
जेडीयू नेता ने कहा कि इस बिल पर एनडीए के फोरम में चर्चा होनी चाहिए थी और उसमें सोचना चाहिए था. पहले चर्चा होनी चाहिए थी फिर बिल लाना चाहिए था. बलियावी ने नीतीश कुमार को लेकर कहा कि इस वक़्त नीतीश कुमार का फेस और पर्सनालिटी कोई मामूली नहीं है.