गुप्तेश्वर धाम में जल चढ़ाने गए तीन श्रद्धालु सुगवा नदी के बाढ़ में बहे, एक की हुई पहचान
सिटी पोस्ट लाइव : श्रावण माह शुरू होते के साथ ही भक्तों द्वारा शिव शम्भू की आराधना में श्रद्धालु तन-मन और धन से लगे हुए हैं. वहीं रोहतास के बहुचर्चित गुप्तेश्वर धाम में जल चढ़ाने गए तीन श्रद्धालु कांवरियां सुगवा नदी के बाढ़ में बह गए. इस हादसे में एक यूपी के दो बिहार के रहने वाले हैं. बता दें पहाड़ी इलाकों में तेज बारिश से बढे पानी के कारण सैकड़ो श्रद्धालु फंसे होने की भी बात कही जा रही है. चेनारी के प्रखंड विकास पदाधिकारी नीरज आनन्द ने बताया कि अबतक एक की पहचान उतरप्रदेश के गाजीपुर जिला के तिवारीपुर निवासी झंगुर यादव के 30 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र यादव के रूप में की गई है, जबकि दो की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि गुप्ता धाम से दर्शन कर पहाड़ी से निचे सुगवा नदी पार कर रहे थे, कि तभी पहाड़ी नदी में एकाएक तेज रफ्तार से पानी आ गया, उसी में ये तीनो बह गये. बताते चले कि रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम से करीब 55 किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस गुप्ताधाम गुफा बाबा गुप्तेश्वर धाम में पहुंचने के लिए रेहल, पनारी घाट और उगहनी घाट से तीन रास्ते हैं जो अतिविकट और दुर्गम हैं.
दुर्गावती नदी को पांच बार पार कर कैमूर पहाड़ियों में कठिन चढ़ाई करने के बाद लोग यहां पहुंचते हैं. बारिश के मौसम में पहाड़ी नदी में अक्सर बाढ़ की स्तिथि बन जाती है दर्शनार्थियों में अन्यभिगता की वजह से बाढ के शिकार हो जाते हैं. पिछले वर्ष भी बाढ़ में बह कर गाजीपुर, उतर प्रदेश गुरुसेवक नगर निवासी श्यामनारायण गुप्ता के बतीस वर्षीय पुत्र जुगनू गुप्ता की मौत हो गई थी.
रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट