गांधी समागम के लिए नीतीश ने जिनको बुलाया उन्होंने हीं उठाये सवाल, कहा-‘अगांधी तरीका है’
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार सरकार ने गांधी विचार समागम के लिए देश के जाने-माने पत्रकार राहुल देव को भी बुलाया है। दिलचस्प यह है कि राहुल देव भी सरकार के तरीके पर सवाल उठा रहे हैं। राहुल देव ने अपने ट्वीट में लिखा है-‘बिहार सरकार के आयोजन व ग्वालियर के आईटीएम विवि सहयोग से गांधी विचार समागम के लिए पटना में। साधुवाद नीतीश जी। लेकिन यह चुभ रहा है कि गांधी के लिए आए हम पांचतारा होटल में रहें। यह नितांत अगांधी तरीका है। इस विलासिता में रहते हुए गांधी पर बोलने का अधिकारी नहीं मान पा रहा खुद को।’
अब इसको लेकर जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद पप्पू यादव हमलावर हो गये हैं। पप्पू यादव ने सीएम नीतीश पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि जिन लोगों को गांधी चरित्र और तरीका पता नहीं है वे गांधी का नाम ज्यादा लेते है।पप्पू ने राहुल देव के ट्वीट को दिखाते हुए कहा है कि सीएम साहब ने जिस गांधी विचार समागम का पटना के पांच सितारा होटल में आयोजन है उस कार्यक्रम में आमंत्रित वरिष्ठ पत्रकार ने उनसे सवाल किया है। इसपर वे क्या जवाब देंगे।