सरकार और पुलिस को हल्के में ले रहे लोगों को रेल मंत्रालय का यह ट्वीट पढ़ना चाहिए

City Post Live - Desk

सरकार और पुलिस को हल्के में ले रहे लोगों को रेल मंत्रालय का यह ट्वीट पढ़ना चाहिए

सिटी पोस्ट लाइवः हमारे सामने कोरोना जैसा खतरा खड़ा है जिससे लड़ने के लिए हमारे पास सिर्फ एक हीं हथियार है सावधानी। सरकार हमसे लगतार यह अपील कर रही है कि हम इस हथियार का इस्तेमाल करें। समझदारी के साथ काम लें और अपने घरों से न निकलें सावधानी बरतें लेकिन कुछ लोगों पर अपील का कोई असर नहीं हो रहा है।

वैसे लोगों को रेल मंत्रालय का एक ट्वीट पढ़ना चाहिए। रेल मंत्रालय ने लिखा है कि-‘भारतीय रेल कभी युद्धकाल में भी नहीं रूकी। कृपया परिस्थितियों की गंभीरता को समझिए घर में हीं रहिए।’

https://twitter.com/RailMinIndia/status/1242159644178403329

जाहिर है रेल मंत्रालय का यह ट्वीट यह बताने को काफी है कि हमारे सामने कितना बड़ा संकट है और मामला कितना गंभीर है ऐसे में सावधानी हीं एक मात्र रास्ता है और हमें सावधानी बरतनी चाहिए। सरकार और पुलिस लगातार हमसे यह अपील कर रही है।

Share This Article