सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है.आजकल जो बिजली की किल्लत हो रही है, वह बहुत जल्द ख़त्म होनेवाली है.नवीनगर बिजली घर की तीसरी यूनिट भी बनकर तैयार हो गई है. नवीनगर बिजली घर के ग्रिड से सिंक्रोनाइजेशन (जुड़ने) के बाद तीसरी यूनिट का प्रारंभिक ट्रायल-रन शुरू हो गया है. अब इसका 72 घंटे का ट्रायल शुरू किया जाएगा. नवीनगर में बिजली घर की सभी इकाइयों का निर्माण पूरा हो गया है. इस समय बिहार को 1122 मेगावाट बिजली मिल रही है. 660 मेगावाट क्षमता की तीसरी यूनिट में बिहार को 559 मेगावाट बिजली मिलेगी. इस आपूर्ति के बाद बिहार का सेंट्रल कोटा बढ़कर लगभग 7300 मेगावाट हो जाएगा.
नवीनगर की दोनों यूनिटों के अलावा NTPC-रेलवे बिजली घर की चारों यूनिट भी बनकर तैयार हो चुकी है और वहां से बिहार को बिजली की आपूर्ति हो रही है. नवीनगर बिजली घर में बिहार को 85 फीसदी हिस्सेदारी दी गई है, जबकि NTPC–रेलवे बिजली घर में बिहार को 10 फीसदी का कोटा आवंटित किया गया है. यहां NTPC–रेलवे बिजली घर की 250-250 मेगावाट की चार यूनिट है. इससे बिहार को 100 मेगावाट बिजली मिलती है.
6 सितंबर 2019 को इसकी पहली यूनिट का शुभारंभ केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने किया था. दूसरी यूनिट से 23 जुलाई 2021 को कमर्शियल उत्पादन शुरू हुआ. पहले इस बिजली घर में बिहार को मात्र 78 फीसदी हिस्सेदारी दी गई थी, लेकिन बाद में केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय ने बिहार का कोटा बढ़ाकर 85 फीसदी कर दिया. ऐस में जहां बिहार को पहले 1533 मेगावाट बिजली दी गई थी, वहीं नए आवंटन में 1683 मेगावाट बिजली मिलेगी. बिहार को बिजली घर के अनावंटित कोटा से भी कुछ बिजली दी जाएगी.वल