सिटी पोस्ट लाइव: जदयू की राष्ट्रीय परिषद की बैठक अगले हफ्ते में 29 अगस्त को आयोजित की जाएगी. वहीं, इस बैठक की अध्यक्षता जदयू के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ़ ललन सिंह के द्वारा की जाएगी. यह बैठक पटना स्थित कर्पूरी सभागार में आयोजित की जाएगी. बता दें कि, इससे पहले पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक 28 अगस्त को होगी. इस बैठक में जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा विशेष रूप से मौजूद रहेंगे.
बता दें कि, इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर मुहर लगने के लगातार कयास लगाये जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय परिषद की बैठक उन सभी फैसलों पर मुहर लगेगी जो 31 जुलाई को दिल्ली में हुई पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लिए गए थे. वहीं, पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में जातिय जनगणना का समर्थन, जनसंख्या नियंत्रण के लिए लोगों को जागरूक करने को लेकर अभियान चलाने समेत अन्य बातें भी मुख्य रूप से शामिल हैं.
इसके साथ ही जदयू के संविधान में संशोधन का भी प्रस्ताव दिया था. बता दें कि, इस बैठकों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह समेत पार्टी के अन्य नेता भी शामिल होने. बता दें कि, ललन सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद जब पहली बार पटना आये थे तब उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि, वे पार्टी को नए सिरे से चलाएंगे और पार्टी के राष्ट्रीय पार्टी बनायेंगे. वहीं, अब वे एक्टिव मोड में आ गए हैं.