ये 4 कफ सीरप हैं खतरनाक, WHO ने जारी किया मेडिकल अलर्ट.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :सर्दी खांसी होने पर दावा लेने से पहले ईन चार दवाइयों का नाम याद रखिये.इनका इस्तेमाल भूलकर भी नहीं करना है.WHO ने भारत की एक दवा कंपनी की कुछ दवाइयों को लेकर मेडिकल प्रोडक्ट अलर्ट जारी किया है. इसके अलर्ट के अनुसार मेडेन फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड की सर्दी-खांसी की दवाई की वजह से लोगों को किडनी की बीमारी हो रही है. गांबिया में इस दवा की वजह से ही 66 बच्चों की जान चली गई.WHO के अनुसार कंपनी और रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया के साथ मिलकर जांच की जा रही है.

रॉयटर्स के मुताबिक इस मामले में दवा कंपनी ने अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. जिन चार दवावओं को लेकर अलर्ट जारी किया गया है वे प्रोमेथाजीन ओरल सल्यूशन, कोफेक्समालीन बेबी कफ सीरप, मेकॉफ बेबी कफ सीरप और मैग्रिप एन कोल्ड कफ सीरप है. कहा गया है कि दवा बनाने वाली कंपनी भी इन प्रोडक्ट की कोई गारंटी नही देती है. लैब में जब जांच की गई तो पता चला कि इनमें डाइथीलीन ग्लाइकोल और एथिलीन ग्लाइकोल की मात्रा बहुत ज्यादा है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक दवा में इस तत्व के जहरीले प्रभाव की वजह से पेट में दर्द, उल्टी आना, डायरिया, मूत्र में रिकावट, सिरदर्द, दिमाग पर प्रभाव और किडनी पर असर होने लगता है. डब्लूएचओ का कहना है कि जब तक संबंधित देश की अथॉरिटी पूरी तरह से जांच ना कर ले इन दवाओं को इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, इससे दूसरी जानलेवा बीमारियां हो सकती हैं.जान भी जा सकती है.

Share This Article