सिटी पोस्ट लाइव- नवादा में श्री प्रवीण कुमार सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन को व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए श्री सत्येन्द्र प्रसाद जिला सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी के साथ विस्तृत समीक्षा की गयी।जहा उन्होंने कहा कि व्यवहार न्यायालय नवादा के परिसर में दिनांक 13.08.2022 को 10ः00 बजे पूर्वा0 में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। विभिन्न माध्यमों से इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए रणनीति बनायी गयी है, जिसमें नुक्कड़ नाटक, होर्डिंग/फ्लैक्सी, माईकिंग आदि कराये जायेंगे।
महादलित टोलों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समाज सुधार अभियान कराया जा रहा है
जिले के चयनित महादलित टोलों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समाज सुधार अभियान और राष्ट्रीय लोक अदालत का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है।जिसमे 13.08.2022 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी तरह के सुलहनीय वादों जैसे:- अपराधिक वाद, दिवानी वाद, बैंक ऋण वाद, बीमा वाद, बिजली वाद, जल वाद, विवाह संबंधी वाद, राजस्व वाद, धारा 138 एन.आई.एक्ट. के वाद, भूमि अधिग्रहण मामले, भरण-पोषण वाद, श्रम वाद, अन्य दिवानीय मुकदमें जैसे-किराया आदि मामलों का निष्पादन दोनों पक्षों के आपसी सुलह के आधार पर यथाशीघ्र निष्पादन किया जायेगा।
यहां निःशुल्क सुनवाई की जाती है और तत्काल फैसला
पूर्व मुकदमा का भी निष्पादन सुलह के आधार पर किया जायेगा। जिलेवासियों से अनुरोध किया गया है कि यदि किसी प्रकार का वाद हो तो इस राष्ट्रीय लोक अदालत में उपस्थित होकर निष्पादन करायें। यहां निःशुल्क सुनवाई की जाती है और तत्काल फैसला भी सुना दी जाती है, जो दोनों पक्षों को मान्य होता है।