सिटी पोस्ट लाइव-सावन में श्रावणी मेले में जहा लोग बड़ी संख्या में पहुचते है तो वही श्रावणी मेले के कारण बिहार में सुल्तानगंज का नाम बहुत ही प्रसिद्ध है। यहां के अजगैबीनाथ के गंगा घाटों से लोग जल लेकर देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम के लिए रवाना होते हैं। लेकिन पिछले कई सालों से सुल्तानगंज का नाम बदलने की मांग स्थानीय स्तर पर की जाती रही है लेकिन अब इसका नाम बदलने की तैयारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि सुल्तानगंज का नाम बदलकरक अजगैबीनाथ किया जा सकता है। इस बात की घोषणा खुद बिहार के डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद ने की है|
सुल्तानगंज का नाम बदलकर हो सकता है बाबा अजगैवीनाथ धाम
सुल्तानगंज स्थित नमामि गंगे घाट पर श्रावणी मेला का विधिवत उद्घाटन करने के बाद उप मुख्यमंत्री समारोह को संबोधित कर रहे थे। यूपी और दूसरे राज्यों में जिस तरह से शहरों के नाम बदले जा रहे हैं। अब ऐसा होता बिहार में भी देखा जा सकता है। बिहार के उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने कहा कि सुल्तानगंज का नाम बदलकर बाबा अजगैवीनाथ धाम करने पर सरकार गंभीरता से विचार करेगी। इसे सामान्य प्रशासन विभाग को भेजा जाएगा।
डिप्टी सीएम ने इसे लेकर पहल करने का आश्वासन दिया
नामकरण को लेकर सर्वानुमति बनाने का प्रयास किया जाएगा ताकि बाद में किसी तरह का विवाद नहीं हो।इसके पूर्व स्थानीय विधायक सहित कई वक्ताओं ने श्रावणी मेला को राष्ट्रीय मेला घोषित करने और सुल्तनागंज का नाम बदलने की मांग की। जिस पर डिप्टी सीएम ने पहल करने का आश्वासन दिया।इस दौरान राजस्व एवं भूमि सुधार सह जिले के प्रभारी मंत्री रामसूरत कुमार ने कहा कि समय आने पर केन्द्र सरकार राष्ट्रीय मेला का भी दर्जा देगी। नगर निकाय चुनाव के बाद नगर परिषद नाम बदलने के लिए प्रस्ताव भेजे। सरकार उसी के लिए बैठी हुई है।