सिटी पोस्ट लाइव : झारखण्ड के रामगढ़ में एक नदी में अचानक बढ़ आ जाने से अफरा तफरी मच गई.नदी में विश्वकर्मा पूजा के दिन दर्जनों लोग अपनी गाड़ी धोने (Ramgarh River Flood Video) पहुंचे थे.नदी में अचानक आई बाढ़ में एक बोलेरो, चार ट्रैक्टर, एक पे लोडर, तीन बाइक तेज धार में बह गये. गाड़ियों को धो रहे लोगों ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई है, जबकि एक बोलेरो के चालक ने गाड़ी के छत पर चढ़ कर अपनी जान बचाई.नदी की धार इतनी तेज थी कि तीन बाइक धारा में खिलौने की तरह बह गये.
विश्वकर्मा पूजा को लेकर बसंतपुर के और स्थानीय लोग गाड़ियों को चुटुवा नदी के बीच में ले जा कर धो रहे थे. अचानक चुटुवा नदी में बाढ़ आ गई. सभी गाड़ियां देखते-देखते पानी की तेज धार में बहने लगीं. गाड़ियों को पानी से निकलने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन पानी के तेज बहाव और अंधेरा होने के कारण इसमें परेशानी हुई. मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गयी और कई लोग इसका वीडियो बनाने लगे जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
चुटुवा एक बरसाती नदी है. इस नदी में बारिश के दिनों में हर वर्ष गाड़ियां बह जाती हैं. वेस्ट बोकारो पुलिस घटना स्थल पर मौजूद है. ग्रामीणों ने बताया कि कई लोगों को इस दौरान बचाया गया है जबकि डंपर और हाईवा के चालकों ने गाड़ी को स्टार्ट कर के किनारे लाकर खड़ा कर दिया, इसके कारण उनकी गाड़ियां बहने से बच गईं. गनीमत ये रही कि इस हादसे में किसी की जान का नुकसान नहीं हुआ है. मामले की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची.