महागठबंधन में मचा घमासान, तेजस्वी यादव को कांग्रेस की तरफ से 24 घंटे का मिला अल्टीमेटम

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार विधानसभा उपचुनाव होने वाले हैं, जिसे लेकर लगातार गहमागहमी का माहौल बना हुआ है. सभी राजनीतिक पार्टियां इसकी तैयारी में जोर-शोर से जुटे हुए हैं. इस बीच लगातार महागठबंधन में तारापुर और कुशेश्वरस्थान दोनों सीटों पर प्रत्याशियों को उतारने को लेकर घमासान मची हुई है. कल ही राजद द्वारा दोनों सीटों के लिए उम्मीदवार की घोषणा कर दी गयी है. वहीं, राजद के द्वारा लिए गए इस फैसले के बाद कांग्रेस काफी नाराज है.

इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है कि, कांग्रेस ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को 24 घंटे का अल्टीमेटम दे दिया है. कांग्रेस जबरदस्त भड़की हुई है और अब कांग्रेस ने भी दोनों सीटों पर प्रत्याशी उतारने का एलान कर दिया है. वहीं, कांग्रेस ने अल्टीमेटम देते हुए कहा कि, यदि ताजद 24 घंटे के अन्दर अपने कुशेश्वरस्थान सीट से अपने उम्मीदवार का नाम वापस नहीं लेती है तो कल ही कांग्रेस दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर देगी.

इसके साथ ही कांग्रेस का कहना है कि, राजद ने गठबंधन धर्म का पालन नहीं किया. जिसके कारण अब पार्टी दोनों सीटों पर कैंडिडेट उतारेगी. उपचुनाव को लेकर महागठबंधन में अब जंग छिड़ गयी है. उधर, लोजपा भी अब दो दिनों के अंदर प्रत्याशियों को उतार सकती है. वहीं, जाप ने भी उपचुनाव के लिए हुंकार भर दी है. ऐसी खबरें सामने आ रही है कि तारापुर से जाप सुप्रीमो उम्मीदवार हो सकते हैं.

Share This Article