महाशिवरात्रि को लेकर मंदिरों में भक्तों की लगी भीड़ 

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: राजधानी रांची सहित पूरे झारखंड में महाशिवरात्रि को लेकर मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है। रांची के पहाड़ी मंदिर सहित कोकर, बरियातू , लालपुर, हिनु, धुर्वा, अरगोड़ा, हरमू के मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी है। ओम नमः शिवाय ,बोल बम , कालों के काल महाकाल और भोले शंकर की जय के नारों से मंदिर परिसर गूंज रहे हैं। रांची के हृदय स्थली पहाड़ी मंदिर में श्रद्धालु अरघा के जरिये बाबा को जल अर्पण कर रहे है। चारों तरफ से बैरिकेटिंग किया गया है। मंदिर समिति के लोग श्रद्धालुओं को आराम से पूजा करा कर मंदिर परिसर से बाहर भेज रहे है।
पहाड़ी मंदिर में प्रात: 3.30 बजे प्रथम पूजा आरंभ हुई। रुद्राभिषेक, श्रृंगार आदि के बाद 4.30 बजे मंदिर का पट आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया। मंदिर समिति के कोषाध्यक्ष अभिषेक आनंद के अनुसार पहाड़ी बाबा का जलाभिषेक अरघा सिस्टम से कराया जा रहा है। श्रद्धालु फूल, बेलपत्र आदि अर्पित कर सकते हैं। कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रसाद चढ़ाने की मनाही है। करीब साढ़े तीन बजे डीसी छविरंजन, एसडीओ समीरा एस समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने पूजा-अर्चना की। मंदिर प्रबंधन की ओर से बताया गया कि 11 बजे तक लगभग 50 हजार हजार श्रद्धालु भोले बाबा का दर्शन कर चुके थे। शिवरात्रि को लेकर जिला प्रशासन की ओर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
पहाड़ी मंदिर के अलावे शहर के सभी प्रमुख शिवालयों में सुबह से ही पुलिस बल की तैनात हैं। शहर में पांच सौ अतिरिक्त पुलिस बलों की प्रतिनियुक्त की गयी है। छह दंडाधिकारी व 120 जवान पहाड़ी मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाल रहे थे। इधर, रांची के एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा सहित अन्य वरीय अधिकारी कांके स्थित पुलिस लाइन में पूजा अर्चना की।
Share This Article